/sootr/media/media_files/2025/04/02/SeTkWLBZe8xcWZhbkOX3.jpg)
CISF Recruitment 2025 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हाल ही में सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 (CISF Constable Tradesman Recruitment 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती विभिन्न ट्रेड्स के तहत कांस्टेबल के पदों पर की जाएगी। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इस भर्ती के तहत कुल 1048 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में विभिन्न ट्रेड्स के लिए अलग-अलग रिक्तियां हैं। उम्मीदवार 03 अप्रैल 2025 तक ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Notification Of CISF Constable Tradesman Recruitment
Official Website Of CISF Constable Tradesman Recruitment
पदों की जानकारी
- कांस्टेबल कुक (Constable Cook): 400 पुरुष और 44 महिला
- कांस्टेबल काबलर (Constable Cobbler): 7 पुरुष और 1 महिला
- कांस्टेबल दर्जी (Constable Tailor): 19 पुरुष और 2 महिला
- कांस्टेबल नाई (Constable Barber): 163 पुरुष और 17 महिला
- कांस्टेबल वॉशरमैन (Constable Washer-man): 212 पुरुष और 24 महिला
- कांस्टेबल स्वीपर (Constable Sweeper): 123 पुरुष और 14 महिला
- कांस्टेबल पेंटर (Constable Painter): 2 पुरुष
- कांस्टेबल बढ़ई (Constable Carpenter): 7 पुरुष और 1 महिला
- कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन (Constable Electrician): 4 पुरुष
- कांस्टेबल माली (Constable Mali): 4 पुरुष
- कांस्टेबल वेल्डर (Constable Welder): 1 पुरुष
- कांस्टेबल चार्ज मैकेनिक (Constable Charge Mechanic): 1 पुरुष
- कांस्टेबल मोटर पंप अटेंडेंट (Constable MP Attendant): 2 पुरुष
ये खबर भी पढ़ें...MP Ordnance Factory Recruitment : सरकारी नौकरी का नया मौका, ऐसे करें आवेदन
एलिजिबिलिटी
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा (10th Class) पास होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में कौशल प्रमाणपत्र (Skill Certificate) होना चाहिए, जैसे कि कुक, दर्जी, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन आदि।
ये खबर भी पढ़ें...ISRO Recruitment 2025 : इसरो में नौकरी का गोल्डन चांस, जल्दी इस लिंक से करें आवेदन
फिजिकल स्टैंडर्ड्स
- पुरुष: ऊंचाई 170 सेंटीमीटर (170 CMS), छाती 80-85 सेंटीमीटर (Chest 80-85 CMS)
- महिला: ऊंचाई 157 सेंटीमीटर (157 CMS)
- दौड़: पुरुषों को 1.6 किलोमीटर (1.6 KM) 6 मिनट 30 सेकंड में और महिलाओं को 800 मीटर (800 M) 4 मिनट में दौड़ना होगा।
सैलरी
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को Pay Level-3 के तहत 21 हजार 700 रुपए से 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
आवेदन शुल्क
-
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी: 100 रुपए
-
एससी / एसटी / ईएसएम: 0 रुपए
-
महिला उम्मीदवारों के लिए: 0 रुपए
आयु सीमा
- 18 से 23 साल (18-23 Years)
- आयु में छूट (Age Relaxation) भी दी जाएगी, जो सरकारी नियमों के अनुसार होगी।
ये खबर भी पढ़ें...BSSC Recruitment 2025 : कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी का चांस, शुरु हुए आवेदन
चयन प्रक्रिया
- शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- डॉक्यूमेंट सत्यापन (Document Verification)
- चिकित्सा परीक्षा (Medical Exam)
- नियुक्ति (Joining)
आवेदन कैसे करें
- सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले सभी जानकारी की जांच करें।
ये खबर भी पढ़ें...CISF Constable Recruitment : 10 वीं पास के लिए कांस्टेबल भर्ती, आवेदन करें
राज्य और क्षेत्र
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए विभिन्न क्षेत्रीय भागों में पद होंगे। इन क्षेत्रों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसी एक का चयन करना होगा।
- उत्तरी क्षेत्र: चंडीगढ़ (Chandigarh), हरियाणा (Haryana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) आदि।
- एनसीआर क्षेत्र: दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) आदि।
- पश्चिमी क्षेत्र: गोवा (Goa), महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat) आदि।
- केंद्रीय क्षेत्र: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आदि।
- पूर्वी क्षेत्र: बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) आदि।
- दक्षिणी क्षेत्र: तमिलनाडु (Tamil Nadu), कर्नाटका (Karnataka) आदि।
- उत्तर-पूर्व क्षेत्र: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), असम (Assam) आदि।