CMPFO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी के अवसर तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए CMPFO में नौकरी पाने का शानदार मौका है। कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (CMPFO) में स्टेनोग्राफर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेश जारी कर दिया है। वहीं, आधिकारिक वेबसाइट cmpfo.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III
- सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट
क्वालिफिकेशन
स्टेनोग्राफर ग्रेड III के पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही, 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड स्पीड और 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। वहीं, सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Youth Welfare: अगले पांच साल में ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य
राज्य सरकार ने 7 साल में घटाए 73% पद, नौकरी तलाश रहे युवाओं में निराशा
एज लिमिट
आवेदन प्रक्रिया
- इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फ्री है।
ये खबर भी पढ़ें...
सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में भर्ती, इस दिन से करें आवेदन
MP Recruitment 2025 : MP में सरकारी नौकरी का मौका, 40 हजार तक मिलेगी सैलरी
सैलरी
- 25 हजार 500 से 81 हजार 100 रुपए महीना।
चयन प्रक्रिया
- मेरिट बेस पर
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट cmpfo.gov.in पर जाएं।
- अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- फीस का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें।
- प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।