/sootr/media/media_files/b4zlKDL7L8apYdpwbXhW.jpg)
TELANGANA. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ( Defense Research and Development Organization ) के तहत रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला ( Defense Metallurgical Research Laboratory ) ने अपरेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली है। भर्ती फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट समेत अलग - अलग ट्रेडों के के लिए है। कैंडिडेट ऑफिशयल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन सकते हैं।
पदों का विवरण
फिटर ( fitter )
टर्नर ( turner )
मशीनिस्ट ( machinist )
वेल्डर ( welder )
इलेक्ट्रीशियन ( Electrician )
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ( Computer Operator and Programming Assistant )
बढ़ई ( carpenter )
बुक बाइंडर ( book binder )
ये खबर भी पढ़िए...
NCERT में नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन, 10 मई लास्ट डेट
आवेदन की लास्ट डेट
- उम्मीदवार 31 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ये खबर भी पढ़िए...
इंडियन नेवी में अग्निवीर के लिए करें अप्लाई, 27 मई लास्ट डेट
एप्लीकेशन फीस
- आवेदन फ्री है।
क्वालिफिकेशन
- आईटीआई पास
ये खबर भी पढ़िए...
हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की भर्ती, 1 लाख से ज्यादा सैलरी
सिलेक्शन प्रोसेस
- अंक/मेरिट आधार
- इंटरव्यु
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
ये खबर भी पढ़िए...
टीजीटी समेत 2600 से ज्यादा पदों भर्ती, 28 साल के उम्मीदवार करें आवेदन
आवेदन प्रोसेस
- ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाएं।
- होमपेज पर DMRL DRDO Recruitment 2024 लिंक पर Click करें।
- सभी जरूरी Details डालें।
- application form को अच्छी तरह से चेक करके सबमिट करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- प्रिंटआउट निकाल लें।