/sootr/media/media_files/X9rTrQ0UH6rEdVvo9S20.jpg)
PUNE. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन ( Defense Research Development Organization ) ने जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट ( Junior Research Fellow and Research Associate ) के पदों पर नियुक्तियां निकाली है। कैंडिडट DRdO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर 14 जून से पहले अप्लाई कर सकते हैं, आवेदन करने के बाद ऑफलाइन भेजना होगा।
क्वालिफिकेशन
- बी.ई/बी.टेक/एम.ई/एम.टेक/एम.एससी डिग्री।
- पीएचडी डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)
- एमई/एमटेक की डिग्री। 03 साल का एक्सपीरियंस।
ये खबर भी पढ़िए...
Indian Air Force में एयरमैन पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई
सैलरी
- जूनियर रिसर्च फेलो - 37 हजार रुपए महीना
- रिसर्च एसोसिएट - 67 हजार रुपए महीना
एज लिमिट
- 18 साल से 28 साल तक
ये खबर भी पढ़िए...
10वीं पास के लिए UPSSSC के विभागों में निकली 2847 पदों पर नियुक्तियां
सिलेक्शन प्रोसेस
- इंटरव्यू
ये खबर भी पढ़िए...
एयर इंडिया में Junior Officer सहित अन्य पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
आवेदन प्रक्रिया
- DRDO की वेबसाइट https://drdo.gov.in/ पर जाएं।
- करियर टैब पर Click करें और अप्लाई करें।
- New User" के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें।
- अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और अन्य जानकारी डालें।
- रजिस्ट्रेशन होने पर यूजर Id और Password मिलेगा।
- अपने यूजर Id और Password का उपयोग करके login कर लें।
- आवेदन फॉर्म में अपनी educational qualification समेत अन्य जानकारी भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
ये खबर भी पढ़िए...
12वीं पास के बाद सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, TES 52 में भर्ती
आवेदन भेजने का पता -
द जूनियर रिसर्च फैलोशिप अरमामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट
इस्टेबलिशमेंट अरमामेंट पोस्ट, पुणे - 411021