राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती ( Rajasthan Safai Karamchari Recruitment ) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान ने सफाई कर्मचारी की सीधी भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। इस भर्ती के जरिए राज्य के 185 नगरीय निकायों में कुल 23 हजार 820 पद भरे जाएंगे।
कैसे होगा चयन?
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती ( Rajasthan Safai Karamchari Recruitment ) में शामिल होने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित किया गया है। परिवीक्षा अवधि में राज्य सरकार के अनुसार मासिक निर्धारित पारिश्रमिक देय होगा।
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से होगा।
आवेदन के लिए कितने देने होंगे रुपए?
आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आईडी से लॉग इन करने के बाद वन-टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम ( One-time registration system ) के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपए, आरक्षित वर्ग और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
सुधार के लिए मिलेगा मौका
यदि कोई आवेदक फॉर्म भरते समय कोई गलती करता है तो उसे सुधारने का अवसर दिया जाएगा। सुधार के लिए आवेदक को 100 रुपए की राशि देनी होगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें