DFCCIL भर्ती 2025 : रेलवे में 6 सौ से ज्यादा पदों पर निकली नौकरी
रेल मंत्रालय की कंपनी DFCCIL ने एमटीएस, जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के 6 सौ से ज्यादा पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। ये रेलवे में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स...
भारतीय रेल मंत्रालय की कंपनी डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL- Dedicated Freight Corridor Corporation of India Ltd) ने 6 सौ 42 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट की डिटेल्स (Details of posts):
जूनियर मैनेजर (फाइनेंस): 03 पद
एग्जीक्यूटिव (सिविल): 36 पद
एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल): 64 पद
एग्जीक्यूटिव (सिग्नल, टेलीकम्यूनिकेशन): 75 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS): 464 पद
महत्वपूर्ण तिथियां (important dates):
आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 जनवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी 2025
योग्यता (Qualification):
जूनियर मैनेजर: CA या CMA फाइनल परीक्षा पास होना चाहिए।
एग्जीक्यूटिव (सिविल): सिविल इंजीनियरिंग या संबंधित फील्ड में तीन साल का डिप्लोमा।
एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल): इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सप्लाई/इंस्ट्रूमेंटल और कंट्रोल में तीन साल का डिप्लोमा।
एमटीएस: 10वीं पास, एक साल अप्रेंटिस या ITI, 60% अंक के साथ।
एज लिमिट (age limit):
न्यूनतम आयु: 18 साल
अधिकतम आयु: 30 साल (एमटीएस के लिए 33 साल)
आयु सीमा 1 जुलाई 2025 के आधार पर निर्धारित होगी।
आरक्षित वर्गों (reserved classes) को आयु में छूट मिलेगी।