DRDO Apprentice Recruitment में B.E., B.Tech, ITI के लिए शानदार मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

DRDO ने 2025 के लिए 195 अप्रेंटिस पदों की भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITI पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 तक। ये सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका है।

author-image
Manya Jain
New Update
DRDO RECRUITMENT 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

DRDO ने 2025 के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्निशियन (डिप्लोमा) और ट्रेड (ITI) अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। DRDO Apprentice Recruitment में 195 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।

यह सरकारी नौकरी 2025 का बेहतरीन मौका है, जिसमें ₹8,000 से ₹9,000 प्रति माह वेतन मिलेगा। यदि आपने B.E./B.Tech, डिप्लोमा या ITI किया है, तो यह  DRDO Recruitment आपके लिए एक बढ़िया अवसर है।

आवेदन 27 सितंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक होंगे। जल्द आवेदन करें और DRDO के साथ अपनी सरकारी नौकरी की शुरुआत करें!

Job Description

DRDO RCI अप्रेंटिस में 195 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन DRDO
पद का नाम
ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस, ट्रेड (ITI) अप्रेंटिस
कुल पद
195
आवेदन की शुरूआत27 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
26 अक्टूबर 2025
सैलरी8,000 - 9000 रुपए प्रतिमाह
आधिकारिक वेबसाइट
https://drdo.res.in/drdo/  

क्वालिफिकेशन

 न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए।

ग्रेजुएट अपरेंटिस: संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्रों में B.E./B.Tech (ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical)।

तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस: संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्रों में डिप्लोमा।

ट्रेड (ITI) अपरेंटिस: ITI प्रमाण पत्र (NCVT/SCVT) निम्नलिखित ट्रेड्स में: फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफ्ट्समैन, आदि

सिलेक्शन प्रोसेस

शॉर्टलिस्टिंग: B.E./B.Tech, डिप्लोमा या ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर।

मेरिट लिस्ट: चयनित उम्मीदवारों को उनके आवेदन पोर्टल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

एप्लीकेशन प्रोसेस

सबसे पहले NATS (नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम) 2.0 पोर्टल पर पंजीकरण करें  
“Research Centre Imarat” (Enrolment ID: STLRAC000010) को खोजें।
संबंधित अपरेंटिस पद का चयन करें और आवेदन करें।
आवेदन फॉर्म भरें।
आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म जमा करें।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
Click Here
ऑनलाइन फॉर्म (Trade/ITI)
Click Here
ऑनलाइन फॉर्म (Graduate/Diploma)
Click Here 
 ऑफिसियल वेबसाइट  
Click Here

आपके लिए और भी नौकरियां...

RRC Recruitment 2025: रेलवे में करियर बनाने का मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी

RRB NTPC Bharti 2025: रेलवे में 8875 पदों पर आई बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2026: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली 474 पदों भर्ती

MP Police Bharti: MP में 12वीं पास के लिए निकली शानदार वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी

JOBS 2025 और govt jobs 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए the Sootr के इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें...

The Sootr Career Page

govt jobs 2025 JOBS 2025 सरकारी नौकरी DRDO Apprentice Recruitment DRDO Recruitment DRDO
Advertisment