पोस्टग्रेजुएट्स के लिए DRDO में एंट्री का मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया और लास्ट डेट
DRDO के अंतर्गत RAC ने वैज्ञानिक 'B' पदों के लिए 152 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती DRDO, ADA और अन्य प्रमुख रक्षा संस्थानों में की जाएगी। यह मौका इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और साइंस में मास्टर्स डिग्री वालो के लिए एक सुनहरा अवसर है।
अगर आप एक मेधावी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या विज्ञान में मास्टर्स हैं और देश की रक्षा क्षेत्र में रिसर्च-बेस्ड करियर की तलाश में हैं, तो DRDO की यह भर्ती आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आई है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (RAC) ने विज्ञापन संख्या 156 के तहत वैज्ञानिक 'B' पदों पर 152 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह भर्ती DRDO के साथ-साथ एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और अन्य प्रतिष्ठित रक्षा संस्थानों में की जा रही है।
🎓 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या फर्स्ट क्लास मास्टर डिग्री इन साइंस होना आवश्यक है। इसके साथ ही GATE स्कोर (2023, 2024 या 2025) होना अनिवार्य है।