DSSSB ने 414 पदों पर निकाली भर्ती, 81 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड 414 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, जूनियर फार्मासिस्ट जैसे पद भरे जाएंगे। पदों के मुताबिक कैंडिडेट्स 81 हजार से ज्यादा सैलरी मिलेगी।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
DSSSB issued recruitment notification for 414 posts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DSSSB Recruitment

NEW DELHI. DSSSB ( दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ) ने 414 पदों पर भर्ती निकाली है। लैब तकनीशियन (ग्रुप-3), लैब तकनीशियन (ग्रुप-4), लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट (एलोपैथिक), जूनियर फार्मासिस्ट, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-3 (सिविल) सहित अन्य पद भरे जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

10th, 12th, ग्रेजुएशन के साथ वर्क एक्सपीरियंस बेहद जरूरी

एज लिमिट

न्यूनतम एज लिमिट 18 साल और अधिकतम एज लिमिट 32 साल तय की गई है।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • ऑनलाइन परीक्षा (टियर-1)
  • ऑनलाइन परीक्षा (टियर-2)

आवेदन फीस

  • जनरल/OBC - 100 रुपए
  • SC/ST, PWD, पूर्व सैनिक और दिव्यांग - कोई फीस नहीं

कितनी मिलेगी सैलरी ?

अलग-अलग पदों के मुताबिक 19 हजार 900 से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए..

रेलवे ने अप्रेंटिस के 700 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई ?

  • DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाइए।
  • होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करिए।
  • DSSSB Recruitment Advt 6/2024 पर क्लिक करिए।
  • अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करिए।
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करिए।
  • अपनी कैटेगरी के मुताबिक फीस का भुगतान करिए।
  • आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करिए।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखिए।

Delhi Subordinate Services Selection Board | Delhi Subordinate Services Selection Board Recruitment | Government Job | New Government Job | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी government job New Government Job DSSSB दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती नई सरकारी नौकरी DSSSB Recruitment Delhi Subordinate Services Selection Board Recruitment Delhi Subordinate Services Selection Board