दिल्ली में सरकारी टीचर बनने का गोल्डन चांस, ऐसे होगा सिलेक्शन, जल्दी करें आवेदन

DSSSB ने ग्रुप B और C के 2,119 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें जेल वार्डर, PGT शिक्षक, मलेरिया इंस्पेक्टर, लैब टेक्नीशियन, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।

author-image
Manya Jain
New Update
गवर्मेंट  टीचर के लिए निकली भर्ती

गवर्मेंट टीचर के लिए निकली भर्ती

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत विभिन्न विभागों में ग्रुप 'B' और 'C' श्रेणी के 2,119 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

 इसमें जेल वार्डर, PGT शिक्षक, मलेरिया इंस्पेक्टर, लैब टेक्नीशियन, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल हैं।  इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

📅 जरूरी तारीखें 

विज्ञापन जारी होने की तिथि: 4 जुलाई 2025

आवेदन प्रारंभ: 8 जुलाई 2025

अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025

परीक्षा की तिथि: शीघ्र घोषित की जाएगी

ये भी पढ़ें...Sarkari Naukri : ESIC में निकली कई पदों पर भर्ती, इंटरव्यू की तारीख आई सामने

📌 पदों की जानकारी और एलिजिबिलिटी 

कुल पद: 2,119

जेल वार्डर (पुरुष) – 12वीं पास

मलेरिया इंस्पेक्टर – मैट्रिक + डिप्लोमा + 3 साल अनुभव

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट – मैट्रिक + आयुर्वेद कोर्स + 2 साल अनुभव

PGT (अंग्रेज़ी, संस्कृत, एग्रीकल्चर) – संबंधित विषय में पीजी + B.Ed

लैब टेक्नीशियन – B.Sc. + 2 साल अनुभव

🎯 आयु सीमा

जेल वार्डर / टेक्नीशियन / इंस्पेक्टर: 18 से 27 साल

PGT शिक्षक पद: अधिकतम 30 साल

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट: 18 से 32 साल

➕ आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें...12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

💰 आवेदन शुल्क

Gen/OBC/EWS (पुरुष): ₹100/-

SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
💳 भुगतान का माध्यम: ऑनलाइन (SBI e-pay)

🧪 चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) – One Tier Exam
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (केवल जेल वार्डर हेतु)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

✍️ न्यूनतम योग्यता अंक

UR/EWS: 40% | OBC: 35% | SC/ST/PwBD: 30%

पूर्व सैनिक: 5% की अतिरिक्त छूट

🏋️ जेल वार्डर हेतु शारीरिक मानक व PET

ऊंचाई: 170 सेमी (ST/गोरखा/गढ़वाली के लिए 5 सेमी छूट)

छाती: 81–85 सेमी (5 सेमी विस्तार अनिवार्य)

दृष्टि: 6/6 बिना चश्मे के

दौड़: 1600 मीटर 6 मिनट में

लॉन्ग जंप: 13 फीट

हाई जंप: 3 फीट 9 इंच

ये भी पढ़ें...SAIL Recruitment 2025 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली मेडिकल स्टाफ भर्ती, जल्द करें आवेदन

🖥️ ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • DSSSB की वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर जाएँ।
  • यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन कर संबंधित पद का चयन करें और फॉर्म भरें।
  • सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
DSSSB Jail Warder and Other Posts Recruitment 2025 Official Notification PDFNotification
DSSSB Jail Warder and Other Posts Recruitment 2025 Apply OnlineApply Online
DSSSB Official WebsiteDSSSB

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

DSSSB Recruitment | dsssb vacancy | JOBS 2025 | govt jobs 2025 | sarkari naukri | नई सरकारी नौकरी 

सरकारी नौकरी sarkari naukri DSSSB नई सरकारी नौकरी DSSSB Recruitment dsssb vacancy JOBS 2025 govt jobs 2025