भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन आने वाली प्रमुख कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने 2025 में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (Graduate Engineer Trainee - GET) और टेक्नीशियन ग्रेड II (Technician Grade II) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो केंद्र सरकार में स्थिर और प्रतिष्ठित करियर बनाना चाहते हैं। इस भर्ती के माध्यम से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और ITI योग्य उम्मीदवार सरकारी सेवा में प्रवेश पा सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा।
🎯 ECIL Graduate Engineer Trainee (GET)
ECIL ने विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के कुल 80 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पद संख्या: 80
- सैलरी: 40 हजार रुपए से 1 लाख 40 हजार रुपए के बीच + भत्ते
- सर्विस बांड्स : 4 लाख रुपए चार सालों के लिए
- आयु सीमा: अधिकतम 27 साल (आरक्षित वर्ग के लिए छूट)
- योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech, न्यूनतम 60% अंक (SC/ST के लिए 50%)
- चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 85% + पर्सनल इंटरव्यू 15%
- आवेदन तिथि: 16 मई 2025 से 5 जून 2025 तक
उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecil.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है।
🛠️ECIL Technical Grade 2
ईसीआईएल ने ग्रेड II तकनीशियन के 45 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये पद विभिन्न ट्रेडों में उपलब्ध हैं जैसे इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्टॉलर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, लेथ ऑपरेटर, शीट मेटल वेल्डर, बढ़ई, पेंटर आदि।
- पद संख्या: 45
- सैलरी : 20 हजार 480 हर रुपए महीने
- आयु सीमा: अधिकतम 27 साल (छूट नियम लागू)
- योग्यता: मैट्रिक/एसएससी के साथ ITI (NTC) प्रमाणपत्र और NAC या 1 साल का अनुभव
- चयन प्रक्रिया: CBT (85%) + ट्रेड टेस्ट (15%)
- आवेदन तिथि: 16 मई 2025 से 5 जून 2025 तक
- आधिकारिक वेबसाइट: https://www.ecil.co.in/
UR/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 750 रुपए
SC/ST श्रेणी, PwBD और ECIL कर्मचारियों के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
🎯 आयु सीमा एवं छूट नियम
सामान्य वर्ग (UR): अधिकतम 27 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC NCL): 3 साल की छूट
अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST): 5 साल की छूट
दिव्यांग उम्मीदवार (PwBD): 10 साल की छूट
पूर्व सैनिक: सेवा अवधि + 3 साल की छूट
जम्मू-कश्मीर निवासी (1980-1989): 5 साल की छूट
ECIL के अनुबंध/फिक्स्ड टर्म कर्मचारी (Technician के लिए): अधिकतम 40 साल
✍️ आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थी ईसीआईएल की वेबसाइट https://www.ecil.co.in/ के “करियर” सेक्शन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र पर फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
jobs in ecil | JOBS 2025 | govt jobs 2025 | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी | सरकारी नौकरी का मौका नई सरकारी नौकरी