कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ) में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल हाल ही में ईएसआईसी ने ट्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।
अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं तो ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि ईएसआईसी के इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों पर होगी भर्ती
- एनाटॉमी- 4 पद
- बायोकेमिस्ट्री- 3 पद
- कम्युनिटी मेडिसिन- 2 पद
- FMT- 2 पद
- माइक्रोबायोलॉजी- 4 पद
- पैथोलॉजी- 4 पद
- फार्माकोलॉजी- 3 पद
- फिजियोलॉजी- 3 पद
- कुल पदों की संख्या- 25
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी के साथ आयु सीमा में छूट एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष है।
योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंटरव्यू की तारीख तक उम्मीदवारों को इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को NMC/MCI/राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
ईएसआईसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी, पीडब्ल्यूडी, एसटी, महिला, भूतपूर्व सैनिक और पीएच श्रेणियों के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 225 रुपए का भुगतान करना होगा।
सैलरी
इस भर्ती के जरिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है,उन्हें सैलरी के तौर पर प्रति माह 106300 रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।
कैसे होगा चयन
ईएसआईसी के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/Eag8jP5fkHhJ7TKJBwGw.jpg)