एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारत के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक (Exim Bank) ने 2024 के लिए ऑफिसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी।

author-image
Dolly patil
New Update
Recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ने हाल ही में कई पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस ( contract basis ) पर की जाएगी। उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in  पर जाकर कर अप्लाई सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है।  बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ( Exim Bank ) में ऑफिसर के कुल 88 पद भरे जाएंगे। 

योग्यता

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, एमबीए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।  

आयु सीमा

इस भर्ती में पद के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 27 से 65 वर्ष तक निर्धारित की गई है। हालांकि विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है, जिसे उम्मीदवार नोटिफिकेशन में  अच्छे से देख सकते हैं। 

कैसे होगा चयन

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले बैंक की आंतरिक समिति (  internal committee )  द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  इंटरव्यू की तारीख और समय केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बताया जाएगा। 

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाएं और भर्ती से संबंधित लिंक को देखें।
  • उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। 
  • आवश्यक दस्तावेज (Documents) भी अपलोड करें।
  • फॉर्म भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, आवेदन पत्र (Application Form) को डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Govt Jobs 2024 सरकारी नौकरी 2024 सरकारी नौकरी BANK JOBS 2024 Export-Import Bank of India एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया Exim Bank job in banking sector बैंकिंग सेक्टर में नौकरी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक govt jobs