झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर और असिस्टेंट कंजर्वेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन 29 जुलाई से शुरू होने वाला है। आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त है।
कहां करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं वो JPSC की वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक झारखंड में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की कुल 170 वैकेंसी हैं। इसी के साथ असिस्टेंट कंजर्वेटर पद पर 78 वैकेंसी हैं।
जरूरी डेट
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 29 जुलाई से 10 अगस्त 2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2024
- प्रारंभिक परीक्षा की संभावित- 18 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है।
योग्यता
इस भर्ती के लिए फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर/असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी विवि से एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, बॉटनी, केमिस्ट्री, वानकी, भूगर्भ शास्त्र, गणित, फिजिक्स, सांख्यिकी, जूलॉजी, पर्यावरण विज्ञान में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। या सिविल, मैकेनिकल एवं केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया होना चाहिए।
शारीरिक मापदंड
- ऊंचाई ( पुरुष ) अनुसूचित जाति के लिए 152.5 सेमी और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 163 सेमी।
- ऊंचाई ( महिला )- अनुसूचित जाति के लिए 145 सेमी अन्य कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए 150 सेमी।
- सीना बिना फुलाए ( पुरुष )- 79 सेमी ( 5 सेमी फुलाना है )
- शारीरिक परीक्षण ( पुरुष )-4 घंटे में 25 किमी पैदल चलना।
- शारीरिक परीक्षण ( महिला )-4 घंटे में 14 किमी पैदल चलना।
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर और असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर पदों के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल रखी गई है। इसी के साथ अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 37 साल है।
सैलरी
- पे बैंड II – 9300-34800 ( ग्रेड पे – 5400 ) ( लेवल-9 )
- पे बैंड II- 9300-34800 ( ग्रेड पे – 4200 ) ( लेवल-6 )
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें