सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका, गूगल विंटर इंटर्नशिप में जल्द करें आवेदन

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ( Software Engineering ) के स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार अवसर है। गूगल के करियर सेक्शन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्न 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
विंटर इंटर्न 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गूगल ( Google ) सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ( Software Engineering ) के स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार अवसर है। गूगल के करियर सेक्शन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्न 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अगर आप गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है।

गूगल विंटर इंटर्नशिप ( Google Winter Internship ) जनवरी 2025 में शुरू होगी और 22-24 हफ्तों की अवधि की होगी। यह इंटर्नशिप उन स्टूडेंट्स के लिए है जो बैचलर्स  या मास्टर्स डिग्री ( Masters Degree ) के अंतिम वर्ष में हैं या कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में डुअल डिग्री ( Dual Degree ) कर रहे हैं और जिनका कोर्स 2025 में पूरा होगा।

योग्यता

  • उम्मीदवार को बैचलर्स, मास्टर्स या एसोसिएट डिग्री (Associate Degree) प्रोग्राम में नामांकित होना चाहिए।
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development) या संबंधित तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण का अनुभव हो।
  • C, C++, Java, JavaScript, Python या अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं (Programming Languages) में कोडिंग का अनुभव आवश्यक है।

अतिरिक्त योग्यता

  • वेब एप्लिकेशन डेवलपमेंट ( Web Application Development ), Unix/Linux, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट ( Mobile Application Development ), मशीन लर्निंग ( Machine Learning  ) आदि में काम करने का अनुभव हो।
  • डेटा स्ट्रक्चर (Data Structures) और एल्गोरिदम (Algorithms) में अनुभव हो।
  • यूनिवर्सिटी टर्म के बाहर 6 महीने तक पूर्णकालिक काम करने के लिए उपलब्ध हों।
  • अंग्रेजी में धाराप्रवाह बातचीत करने में सक्षम हों।

इंटर्नशिप के फायदे

गूगल में इंटर्नशिप करने वालों को 60-70 हजार रुपए प्रति माह सैलरी मिलती है। ग्लासडोर के अनुसार, यह पैकेज 10.6 लाख से 16.8 लाख रुपए तक हो सकता है।

आवेदन कैसे करें

  • अपना सीवी/रिज्यूम अपडेट करें और गूगल करियर्स पेज पर अपलोड करें।
  • हायर एजुकेशन सेक्शन में सही डिटेल्स भरें और ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें।
  • आपको बेंगलुरु या हैदराबाद के किसी भी गूगल ऑफिस से काम करने का मौका मिल सकता है।

CLICK HERE TO APPLY 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Google गूगल विंटर इंटर्नशिप गूगल करियर गूगल इंटर्नशिप सैलरी Software Engineering Internship गूगल इंटर्नशिप 2025