accountant समेत अन्य 6570 पदों पर वैकेंसी, 9 जून से पहले करें अप्लाई

अगर आप भी नौकरी कि तलाश कर रहे हैं तो पंचायती राज विभाग ने 6570 पदों पर भर्तियां निकाली है, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
accountant recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BIHAR. पंचायती राज विभाग ( Panchayati Raj Department ) के तहत बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ( Bihar Gram Swaraj Yojana Society ), (बीजीएसवाईएस) ने लेखाकार / आईटी सहायक पदों ( Accountant / IT Assistant Posts ) के लिए 6570 पदों पर भर्तियां निकाली है। भर्ती के लिए ऑनलाइन वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in पर  09 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षिक योग्यता

  • बी.कॉम/एम.कॉम/सीए इंटर की डिग्री

ये खबर भी पढ़िए...

Army में officer बनने का मौका, 45 साल के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

सैलरी

  • 20 हजार से 30 हजार रुपए महीने

ये खबर भी पढ़िए...

इंडियन नेवी में अग्निवीर के लिए करें अप्लाई, 27 मई लास्ट डेट

आयु सीमा

  • 21 साल से 45 साल 

ये खबर भी पढ़िए...

एम्स रायपुर में रेजिडेंट पदों पर भर्ती, 9 मई से पहले करें अप्लाई

एप्लीकेशन फीस

  • UR/EWS/BC/OBC           - 500
  • SC & ST (Bihar Domicile)- 250
  • Women and PWD            -250

चयन प्रक्रिया 

  • कंप्यूटर- टेस्ट (सीबीटी)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • इंटरव्यु

ये खबर भी पढ़िए...

teachers के पदों पर बंपर भर्ती, TGT समेत कई पदों पर वैकेंसी

आवेदन  प्रक्रिया

  • अप्लाई करने के लिए आवेदक को account बनाना पड़ेगा
  • इसके बाद Information जैसे नाम, ईमेल पता, फोन नंबर आदि डालकर Registration करना होगा।
  • आपके पास पहले से ही account है, तो बस अपने credentials के साथ लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद application पर पहुंचें।
  • सभी आवश्यक Description भरें।
  • आवश्यक Document अपलोड करें और Registration फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करने से पहले सभी जानकारी चेक करें।
  • सबमिट करें।
बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी Bihar Gram Swaraj Yojana Society लेखाकार / आईटी सहायक पदों Accountant / IT Assistant Posts