सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। हाल ही में रेलवे से लेकर जेकेएसएसबी, एचएसएससी समेत कई अलग- अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हैं।
जो भी उम्मीदवार को इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और इस भर्ती के लेकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं, कहां-कहां निकली हैं भर्तियां।
रेलवे में 7000 से ज्यादा भर्तियां
भारतीय रेलवे ने आरआरबी ( RRB ) के तहत कुल 7 हजार 951 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा अभ्यर्थी की उम्र 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर सिलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को आरआरबी जेई सीबीटी वन, आरआरबी जेई सीबीटी टू के अलावा डीवी और मेडिकल परीक्षा देनी होगी।
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहता है, वो इस वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर चेक कर सकता है। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 35 हजार 400 से 44 हजार 900 तक सैलरी मिलेगी। आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त है।
JKSSB में 4000 भर्ती
जम्मू कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने लगभग 4 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर 10वीं पास भी अप्लाई कर सकता है। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के अलावा मेडिकल एग्जाम और मेरिट के आधार पर होगा।
इस भर्ती के लिए 18 साल से लेकर 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार का इस भर्ती में चयन हो जाता है तो उनको सैलरी के तौर पर 19 हजार 900 से लेकर 63 हजार 200 तक मिलेगे। इसकी पूरी डिटेल्स jkssb.nic.in पर देखी जा सकती है। आपको बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 29 अगस्त है।
HSSC ने निकाली 3100 भर्तियां
एचएसएससी ने 3134 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सीईटी क्वालिफाइड कोई भी अप्लाई कर सकता है। इसकी आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है।
इन पदों पर सिलेक्शन सीईटी के स्कोर के अलावा लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। पूरी डिटेल्स www.hssc.gov.in पर देखी जा सकती है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।
रेलवे में अप्रेंटिसशिप
जो युवा भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस करना चाहते हैं, उनके लिए भी एक शानदार मौका है। रेलवे में कुल 2 हजार 435 पदों पर अप्रेंटिसशिप की भर्तियां निकली हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं - 12वीं के अलावा आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष होना चाहिए। सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अगस्त है। पूरी डिटेल्स sr.indianrailways.gov.in पर चेक की जा सकती है।
LIC Recruitment 2024 : जूनियर असिस्टेंट की भर्ती, जल्द करें अप्लाई
thesootr links