Govt Teacher Job : टीचिंग लाइन में करियर बनाने का मौका, हजारों पदों पर भर्ती शुरू
असम में लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 4500 टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर 31 मार्च 2025 से पहले आवेदन करना होगा।
Govt Teacher Job : अगर आप टीचिंग लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद होगी। असम में लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 4500 टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि से पहले आवेदन कर लें।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत कुल 4500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें लोअर प्राइमरी स्कूल्स (असिस्टेंट टीचर) के लिए 2900 पद हैं, जबकि अपर प्राइमरी स्कूल्स (असिस्टेंट टीचर) के लिए 1600 पद हैं।
आवेदन की योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (Assam Teacher Eligibility Test) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास होना चाहिए।