/sootr/media/media_files/2025/05/08/x0BJE0QfpNdQTdalMYkB.jpg)
गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने एक बार फिर राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार अवसर प्रस्तुत किया है। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB), गांधीनगर के तहत सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (क्लास-3) के 105 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए है, जिनका शिक्षा और कौशल पर्यावरण विज्ञान, बायो साइंस, केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, और अन्य संबंधित क्षेत्रों में है।
👨🔬पदों की जानकारी
इन 105 सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (क्लास-3) पदों के लिए भर्ती निकाली है।
📖क्वालिफिकेशन
- एनवायर्नमेंट साइंस
- केमेस्ट्री / बायो केमेस्ट्री
- माइक्रोबायोलॉजी
- एक्वेटिक बायोलॉजी / मरीन बायोलॉजी
- बायो साइंस / बायो टेक्नोलॉजी
- एग्रोनॉमी
- इंस्ट्रूमेंटेशन
इसके अलावा, उम्मीदवारों को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और गुजराती / हिंदी पढ़ने और लिखने की क्षमता होनी चाहिए। यह एक बेहतरीन अवसर है उन युवाओं के लिए जो पर्यावरण और विज्ञान से संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें...MP Government Job : MP में एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी भर्ती, जानिए सैलरी
📅 आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 साल के बीच निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी।
💰 सैलरी
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 49 हजार 600 रुपए प्रति माह का सैलरी मिलेगा, जो कि 5 वर्षों के लिए रहेगा। इसके बाद, यह वेतन बढ़कर 39 हजार 900 से 1 लाख 26 हजार 600 रुपए (लेवल-7) हो जाएगा। यह एक आकर्षक वेतन पैकेज है, जो निश्चित रूप से उम्मीदवारों को बेहतर वित्तीय स्थिरता प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें...AP High Court Recruitment : हाई कोर्ट में मिल रही है सरकारी नौकरी, ये रही अप्लाई लिंक
💳 एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए निर्धारित किया गया है।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें...CSIR Recruitment 2025 : CSIR ने दो विभागों में 12वीं पास के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती
📝 कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक को खोजें।
रजिस्ट्रेशन करके जरूरी जानकारी भरें।
सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।
thesootr links
GOVERMENT JOB | new goverment jobs | sarkari naukri | JOBS 2025 | नई सरकारी नौकरी