गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली कई पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

अगर आप भी जरूरी योग्यता रखते हों तो इस राज्य में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2024 है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने का लिंक नीचे दिया हुआ है।

author-image
Dolly patil
New Update
M P
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। वो कैंडिडेट जो जीपीएससी  ( GPSC ) के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

कब तक भर सकते है फॉर्म

आपको बता दें कि जीपीएससी के स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो गए हैं। इसी के साथ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। 

योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली हो। इसके अलावा उसे गुजराती और हिंदी भाषा की जानकारी होनी चाहिए। 

आयु सीमा

इस पदों पर अप्लाई करने के लिए एज लिमिट 20 से 35 साल रखी गई है और आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

कैसे होगा चयन

जीपीएससी के टैक्स इंस्पेक्टर पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी।  इसमें प्री और मेन्स शामिल है। प्री एग्जाम स्क्रीनिंग टेस्ट होगा जो 200 मार्क्स का होगा। मेंस एग्जाम भी 200 मार्क्स का होगा। इस प्रकार कुल परीक्षा 400 अंकों की होने वाली है। इसी के साथ बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 300 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होने वाला है। 

सैलरी 

इन पदों पर सिलेक्शन होने पर कैंडिडेट को पहले 5 साल महीने के ₹49 हजार 600 हर महीने दिए जाएंगे। अगर इस भर्ती के पे स्केल की बात करें तो ये पर 39900 से लेकर 126600 तक है।

कैसे करें अप्लाई

  • ⁠आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं gpsc.gujarat.gov.in
  •  यहां रिक्रूटमेंट 2024 नाम का लिंक होमपेज पर दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • ⁠ ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उसे पर अपने जरूरी डिटेल डालें, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • ⁠ ⁠इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें और हार्ड कॉपी संभालकर अपने पास रख लें।

Apply Link 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

GPSC Recruitment गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन Gujarat Public Service Commission जीपीएससी के टैक्स इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती जीपीएससी