Assistant Professor Recruitment 2024 : 2 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है। जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द ही आवेदन कर सकेंगे...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Assistant Professor Recruitment 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Assistant Professor Jobs 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  hpsc.gov.in/en-us पर जाना होगा।

ये खबर भी पढ़िए...SSC ने निकाली जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कब से शुरू होगा आवेदन

इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2 हजार 424 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन प्रोसेस 07 अगस्त से शुरू हो जाएगी। वहीं आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त तक चलेगी। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC Recruitment 2024 : 1085 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, डायरेक्ट होगी भर्ती

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का संबधित विषय में मास्टर्स होना चाहिए। इसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार UGC या CSIR की तरफ से आयोजित होने वाला नेशनल एलजीबीटी टेस्ट पास किया हो। इसके अलावा पीएचडी पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...IIT में निकली मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1 हजार रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

ये खबर भी पढ़िए...IBPS PO Recruitment 2024 के 4 हजार 455 पदों पर निकली भर्ती, 21 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि

ऐसे करें आवेदन

  • इसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in/en-us पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फार्म खुलेगा इसको भर कर सबमिट करें।
  • फिर आपने सभी डिटेल्स को भरें।
  • अब अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें।
  • अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र की समीक्षा करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख निकाल लें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

job news job News Updates Haryana Public Service Commission Assistant Professor Jobs 2024