हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से हाल ही में आवेदन मांगे हैं। आपको बता दें कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता रखते हो और इच्छुक भी हो, वे फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com. पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कितने पदों पर भर्ती
आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 195 पदों पर कैंडीडेट्स की भर्ती की जाएगी। यह पद मेट ( माइंस ), ब्लास्टर ( माइंस ), डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर, वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रीशियन, ड्रॉट्समैन, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सर्वेयर, कारपेंटर, प्लंबर, हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, सोलर टेक्नीशियन आदि के पदों पर भर्ती हैं।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही वह जिस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहता है, उसके पास संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है। इसी के साथ आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है, बल्कि मेरिट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। इसी के साथ 10वीं और आईटीआई के मार्क्स देखे जाएंगे और उनके आधार पर लिस्ट तैयार की जाएंगी।
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी के साथ आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 है। आवेदन करने के पहले आपको गवर्नमेंट आफ इंडिया के पोर्टल apprenticeship.gov.in. पर जाकर अप्लाई करना होगा। इसके बाद ही आगे का फॉर्म भर सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें