ये है देश कि हाई पेइंग जॉब्स, 70 लाख रुपए सालाना मिल सकती है सैलरी

हम सभी को 12वीं के बाद करियर को लेकर क्लियर माइंडसेट हो जाना चाहिए। आप प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं, सरकारी नौकरी। उसकी तैयारी ग्रेजुएशन से शुरू कर देना बेस्ट रहता है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
sd f fd
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्रेजुएशन के बाद ज्यादातर यंगस्टर्स अपने करियर को लेकर गंभीर हो जाते हैं। इसी के साथ लाखों स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं।

साथ ही कुछ लोग प्राइवेट जॉब के लिए ट्रेनिंग एकेडमी जॉइन कर लेते हैं या मास्टर्स की तैयारी में जुट जाते हैं। पढ़ाई खत्म करने के बाद नौकरी करनी हो या बिजनेस, सभी का फोकस ज्यादा से ज्यादा कमाई पर ही रहता है। कई युवा अपने टैलेंट के दम पर हाई सैलरी के लिए विदेश तक चले जाते हैं।   

क्या है ऑप्शन

अगर आप भी  देश में रहकर विदेश वाली नौकरी जैसी कमाई करना चाहते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

ऐसे कई करियर ऑप्शंस हैं, जहां आप कुछ ही सालों के वर्क एक्सपीरियंस के बाद लाखों की कमाई कर सकते हैं। बता दें कि इनमें से कुछ ऑप्शन तो ऐसे भी हैं, जिनमें सालाना 70 लाख रुपए तक कमाई की जा सकती है।

इन्हें देश की टॉप हाई पेइंग जॉब्स कैटेगरी में रखा गया है।  ( High Paying Jobs in India )। आपको बता दें कि इन सेक्टर्स में नौकरी मिल जाने पर आपकी लाइफ सेट हो सकती है। 

हाई पेइंग जॉब्स कौन सी हैं ?

 देश की हाई पेइंग जॉब्स कौन सी हैं? गूगल पर इसे अक्सर सर्च किया जाता है।  कई ऐसे करियर ऑप्शन हैं, जहां अच्छी सैलरी के साथ ही ग्रोथ के भी काफी अवसर मिलते हैं। इन सेक्टर्स में फिलहाल नौकरी जाने यानी लेऑफ या एआई से रिप्लेस किए जाने का डर भी नहीं है। जानिए देश की टॉप 5 हाई पेइंग जॉब्स-

  • Pilot Jobs

बीते कुछ सालों में एविएशन सेक्टर में अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है। इस इंडस्ट्री में करियर के सबसे बेहतरीन अवसर मौजूद हैं।

 पिछले साल यानी 2023 में कई एयरलाइंस ने अपने अनुभवी पायलट्स को सैलरी में अच्छी ग्रोथ दी थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमर्शियल और मिलिट्री पायलट की शुरुआती सैलरी करीब 9 लाख रुपए तक होती है। फिर अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी 70 लाख रुपए तक हो सकती है ( Pilot Salary )

  • Pilot योग्यता

 एविएशन कोर्स में एडमिशन के लिए मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। फिर ज्यादातर कैंडिडेट्स को कैंपस प्लेसमेंट मिल जाता है और कुछ ट्रेनिंग खत्म होने के बाद खुद नौकरी ढूंढ लेते हैं। 

  • बिजनेस एनालिस्ट

फाइनेंस की दुनिया काफी कॉम्प्लेक्स मानी जाती है। बहुत काबिल लोग ही इसमें सर्वाइव और एक्सेल कर पाते हैं। इस सेक्टर और इससे जुड़े अन्य प्रोफेशंस में हर साल गजब ग्रोथ देखी जाती है।

बिजनेस एनालिस्ट, रिलेशनशिप मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट और रिस्क मैनेजर जैसे पदों पर अच्छी-खासी सैलरी और करियर ग्रोथ मिलती है।

इस सेक्टर की शुरुआती सैलरी 6 लाख रुपए के करीब होती है। अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी 34-40 लाख रुपए तक हो सकती है ( Business Analyst Salary )। 

  • योग्यता

किसी भी फील्ड में स्नातक की डिग्री ( फाइनेंस ज्यादा बेहतर रहेगा ) के साथ बैंकिंग ऑपरेशंस, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड्स और सेल्स की जानकारी होनी चाहिए।

आप चाहें तो इससे संबंधित मास्टर्स की डिग्री या कोई डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

साल 2023 में नेटफ्लिक्स का एक जॉब ऑफर काफी वायरल हुआ था। नेटफ्लिक्स ने मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म का बेस्ट यूज कर पाने के लिए प्रोडक्ट मैनेजमेंट रोल की शुरुआत की थी।

साथ ही इसी के लिए जॉब नोटिफिकेशन भी जारी किया था। इस रोल के लिए नेटफ्लिक्स ने 2.5 करोड़ रुपए से लेकर 7.5 करोड़ तक की सैलरी ऑफर की थी। 

8 साल के अनुभव पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर करीब 45 लाख रुपए तक कमा सकते हैं ( AI/ML Engineer Salary )।

  • योग्यता

साइंस या बीटेक की डिग्री, जिसके बाद आप एआई में मास्टर्स या स्पेशलाइजेशन कर पाने के लिए योग्यता हासिल कर सकते हैं।

इन दिनों कई यूनिवर्सिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में बीटेक की डिग्री भी ऑफर कर रही हैं।

  • Software Architect Jobs

आज के जमाने में कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे डिवाइसेस हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की सैलरी 32 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है ( Software Architect Salary )।

इसी के साथ टेक्नोलॉजी लगातार बदल रही है। कुछ दिनों के अंतराल पर कोई न कोई नया अपडेट आ जाता है। उसके बिना हमारे डिवाइस और हम खुद भी आउटडेटेड महसूस करने लगते हैं। इन्हीं सब वजहों से मार्केट में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है।

  • योग्यता 

जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर साइंस या उससे संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री होने से आप इस क्षेत्र में जल्दी और ज्यादा सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर कई प्रोग्रामिंग लैंगवेज में महारत हासिल होगी तो इसे करियर में बोनस माना जाएगा।

  • Data Scientist Jobs

डेटा साइंटिस्ट नए आइडिया और अपडेट के जरिए पुराने डेटा को सुधारते हैं। डेटा साइंटिस्ट का वर्क प्रोफाइल काफी विस्तृत होता है। जानकारी के मुताबिक ये डेटा को एनालाइज करते हैं।

फिर उससे यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए एल्गोरिदम तैयार करते हैं। ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक डेटा साइंटिस्ट की सैलरी 14 लाख रुपए से 25 लाख रुपए  सालाना के बीच होती है ( Data Scientist Salary )।

  • योग्यता 

कई यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस कोर्स की शुरुआत हो चुकी है। इसमें करियर बनाने के लिए आपके पास डेटा साइंस की डिग्री होनी ही चाहिए। इसके साथ ही अगर आप अपनी स्किल्स को एनहैंस करने में समय इन्वेस्ट करेंगे तो आपको बेहतर पैकेज मिल सकता है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एविएशन कोर्स सरकारी नौकरी Software Architect Salary AI/ML Engineer Salary Pilot Salary High Paying Jobs in India देश की टॉप 5 हाई पेइंग जॉब्स