New Update
/sootr/media/media_files/nvBW8cAxft6avYmO9bOn.jpg)
IB Group B and C Recruitment 2024
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
IB Group B and C Recruitment 2024 : इंटेलिजेंस ब्यूरो ( Intelligence Bureau ) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक 660 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां 12 विभिन्न श्रेणियों में होंगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो की ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। कैंडिडेट 28 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- ACIO-I/Exe: 80 पद
- ACIO-II/Exe: 136 पद
- JIO-I/Exe - 120 पद
- JIO-II/Exe - 170 पद
- एसए/एक्सई - 100 पद
- JIO-II/Tech - 8 पद
- एसीआईओ-II/सिविल कार्य - 3 पद
- JIO-I/MT - 22 पद
- हलवाई-सह-कुक- 10 पद
- केयरटेकर - 5 पद
- पीए - 5 पद
- प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर - 1 पद
ये खबर भी पढ़ें...
Sarkari Naukri : फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए 27 मई को होंगे एग्जाम
क्वालिफिकेशन
- इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार 10वीं पास से लेकर स्नातक होनी चाहिए।
एज लिमिट
- 20 साल से 28 साल तक
सैलरी
- 44 हजार 800 रुपए से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए मात्र
आवेदन फीस
- भर्ती के लिए आवेदन फ्री है।
आवेदन प्रक्रिया
- ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर क्लिक करें।
- डिटेल्स के साथ application भरें।
- डॉक्यूमेंट की स्कैन कर कॉपी अपलोड करें।
- सबमिट बटन पर Click करें।
- प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।