बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बढ़िया खबर है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने 11 पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए पदों पर भर्ती निकली है। जानकारी के मुताबिक ये भर्तियां आईबीपीएस क्लर्क सीआरपी एक्सआईवी ( IBPS Clerk CRP XIV ) के तहत निकली हैं।
कितने पदों पर भर्ती
आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से क्लर्क के कुल 6 हजार 128 पदों पर भर्ती होगी। जानकारी के मुताबिक हर साल आईबीपीएस बहुत से बैंकों के लिए क्लर्क परीक्षा का आयोजन करता है।
कब है आखिरी डेट
आईबीपीएस के क्लर्क पदों के लिए हाल ही में नोटिस जारी हुआ है। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो चूके है। इच्छुक कैंडिडेट बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें।
जानकारी के मुताबिक फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2024 है। इसी के साथ फीस जमा करने की तारीखें भी यही हैं। आपको बता दें कि 21 जून के बाद फीस जमा नहीं होगी।
कब होगा एग्जाम
जो कैंडिडेट सफलतापूर्वक आवेदन कर लेंगे उनके लिए प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग यानी पीईटी का आयोजन 12 अगस्त से 17 अगस्त के बीच किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसके बाद प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन के कॉल लेटर रिलीज होंगे।
ये अगस्त में ही जारी होंगे और प्री परीक्षा का आयोजन भी अगस्त में ही किया जाएगा। लेकिन तारीख अभी नहीं आई है।
कब होगी मुख्य परीक्षा
जानकारी के मुताबिक प्री परीक्षा के नतीजे की घोषणा सितंबर महीने में होगी और मुख्य परीक्षा सितंबर या अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी। इसका कॉल लेटर भी एग्जाम से कुछ दिन पहले आएगा।
इसी के साथ अक्टूबर में मुख्य परीक्षा आयोजित होने के बाद प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट अप्रैल 2025 के महीने में रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि पीईटी फिजिकल या ऑनलाइन किसी भी मोड में आयोजित हो सकती है।
क्या है योग्यता
जानकारी के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। इसी के साथ एज लिमिट 20 से 28 साल है।
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए शुल्क देना होगा। साथ ही आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 175 रुपए है।
सैलरी
19,900- 47,920 रुपए प्रतिमाह।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- पासवर्ड साइज फोटो पर सिग्नेचर
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
- Recruitment of Clerk 2024’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
MP Vidhan Sabha : मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट कल, ये होगा खास