/sootr/media/media_files/2025/05/07/4ShB8aztz23m4AqXeGvA.jpg)
IDBI बैंक लिमिटेड ने 7 मई 2025 को 676 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड 'O' पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 8 मई 2025 से शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 20 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नई भर्ती का ऐलान किया है। आज हम आपको IDBI बैंक की इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी देंगे।
💼 पदों की जानकारी
कुल पद: 676 पद
UR-271
SC-140
ST-74
OBC-124
EWS-67
सैलरी
6.5 लाख रुपए हर महीने
ये भी पढ़ें...RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट पायलट बनने का मौका, जल्द करें आवेदन
🎯 आयु सीमा
आयु सीमा: 20 से 25 साल (1 जनवरी 2025 के आधार पर)
📋एलिजिबिलिटी
शैक्षिक योग्यता: कोई भी ग्रेजुएट (60% अंकों के साथ, SC/ST/PWD के लिए 55%)
उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच करनी होगी, ताकि वे भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य हों।
ये भी पढ़ें...AFMS Recruitment 2025 : आर्म्ड फाॅर्स में सरकारी नौकरी का मौका, इस भर्ती में करें आवेदन
💳 आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1 हजार रुपए
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: 250 रुपए
आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।
📋 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:
ऑनलाइन टेस्ट: इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और रीजनिंग के प्रश्न शामिल होंगे।
इंटरव्यू : ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें...ISRO Recruitment 2025 : इसरो ने इंजीनियर्स के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
🌐 आवेदन करने का तरीका 🌐
IDBI बैंक की वेबसाइटidbibank.in पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
IDBI BANK JOBS | BANK JOBS | bank recruitment | सरकारी बैंक में नौकरी | JOBS 2025 | govt jobs 2025 | sarkari naukri