Goverment Teacher Vacancy : IIIT में टीचर बनने का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी

IIIT सोनीपत ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए 101 पदों पर आवेदन मांगे हैं। यदि आपने B.Sc या M.Sc हॉर्टिकल्चर में डिग्री प्राप्त की है और पंजाबी भाषा में मैट्रिक पास किया है, तो आवेदन करें। आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2025 है।

author-image
Manya Jain
New Update
IIIT Sonepat Non-Teaching Recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है! IIIT सोनीपत ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन (govt jobs 2025) मांगे हैं।

इस भर्ती में कुल 101 पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं। अगर आपने B.Sc या M.Sc हॉर्टिकल्चर में डिग्री की है और पंजाबी भाषा में मैट्रिक पास किया है, तो ये नौकरी (Latest Sarkari Naukri) आपके लिए है।

आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2025 है। तो देर किस बात की, जल्दी से ऑफिशियल वेबसाइट (permanent non teaching vacancy) पर जाकर अपना आवेदन जमा करें।

IIIT Sonepat में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), सोनीपत
पद का नाम
नॉन-टीचिंग पद (कॉन्ट्रैक्ट बेसिस)
कुल पद
101
आवेदन की शुरूआत06 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
17 नवम्बर 2025
सैलरी₹30,000 रुपए से 60,000 रुपए 
आधिकारिक वेबसाइट
www.iiitsonepat.ac.in

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

18 से 65 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc एग्रीकल्चर (कम से कम 50% अंकों के साथ) जिसमें हॉर्टिकल्चर विषय शामिल हो / B.Sc हॉर्टिकल्चर / या M.Sc हॉर्टिकल्चर की डिग्री होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार ने पंजाबी भाषा में मैट्रिक पास की हो।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/obc/ews
1500 रुपए
SC / ST / PWD750 रुपए
अन्य उम्मीदवारों के लिए
500 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस

 शॉर्टलिस्टिंग

लिखित परीक्षा / इंटरव्यू टेस्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल टेस्ट

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज़ों (शैक्षणिक, अनुभव, आयु प्रमाणपत्र आदि) की स्वयं-सत्यापित प्रतियाँ संलग्न करें।
  • आवेदन निम्न पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेजें:
  • The Director,
    Indian Institute of Information Technology, Sonepat,
    Transit Campus: SBIT, Palri, Meerut Road,
    Sonepat – 131023, Haryana
  • लिफाफे पर स्पष्ट रूप से लिखें:
    “APPLICATION FOR THE POST OF …………….”
  • आवेदन 17 नवम्बर 2025 (शाम 5:00 बजे तक) तक संस्थान में पहुँचना अनिवार्य है।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
  Click here
ऑनलाइन फॉर्म
 Click here
 ऑफिसियल वेबसाइट  
https://ppsc.gov.in

ये भी पढ़ें...

सरकारी नौकरी की चाह? HVF में टेक्नीशियन पदों पर सीधी भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

RITES में 600 पदों पर सीधी भर्ती, बिना इंटरव्यू के पाएं सरकारी नौकरी, करें आवेदन

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 23 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, जानें सैलरी

छत्तीसगढ़ में केमिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, एनवायरमेंट बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन

सरकारी नौकरी sarkari naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri IIT permanent non teaching vacancy
Advertisment