IIMC Assistant Professors Recruitment 2024 : भारतीय जनसंचार संस्थान ( Indian Institute of Mass Communication ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 6 जून तक आईआईएमसी की ऑफिशियल आईडी iimcrecruitmentcell@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती नई दिल्ली, कोट्टायम, अमरावती, ढेंकनाल, जम्मू, आइजोल के कैंपस के लिए की जाएगी।
क्वालिफिकेशन
MA मीडिया स्टडीज, MA स्ट्रेटजिक कम्यूनिकेशन, PG डिप्लोमा जर्नलिज्म इंग्लिश, हिन्दी, मलयालम, ओडिया, मराठी और डिजिटल मीडिया के कोर्स शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से जर्नलिज्म/मास कम्यूनिकेशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरो के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। वहीं MA मीडिया बिजनेस स्टडीज कोर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए मैनेजमेंट/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स के डिग्री धारक कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
ये खबर पढ़ें...
BSF Recruitment 2024 : सेना में नौकरी का सपना होगा पूरा, जल्द करें अप्लाई
इन शैक्षिक योग्यताओं के अलावा उम्मीदवारों को UGC NET या इसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण भी होना जरूरी है। साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन साल काम का एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सैलरी
57 हजार 700 रुपए महीना
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को अपने अपडेटेड सीवी के साथ एप्लिकेश फॉर्म भरकर ईमेल आईडी iimcrecreuitmentcell@gmail.com पर भेजना होगा। कैंडिडेट जिस पर भी कैंपस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके बारे में अपने एप्लिकेश फॉर्म में जरूर बताएं। अगर आप एक से ज्यादा जगहों के कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके नामों के बारे में भी फॉर्म में बताएं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के ऑनलाइन इंटरव्यू होंगे। जिसके बारे में उन्हें सही समय पर सूचित किया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें।