यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट जारी, NTA ने वेबसाइट पर किया अपलोड

नौकरियों और शिक्षा से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारा लाइव ब्लॉग को फॉले करते रहें। यहां आपको सरकारी और प्राइवेट नौकरियों, प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों, इंटर्नशिप और शिक्षा नीति से जुड़ी खबरें मिलेंगी। नियमित अपडेट के लिए जुड़े रहें।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
career job education live update 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 का परिणाम सोमवार, 21 जुलाई को जारी कर दिया। उम्मीदवार अब NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले, एनटीए ने घोषणा की थी कि परिणाम 22 जुलाई को जारी होंगे, लेकिन एक दिन पहले ही रिजल्ट जारी कर दिए गए। यूजीसी नेट के इस परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह राहत की खबर है। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार आगे की शैक्षिक प्रक्रिया के लिए योग्य होंगे।

--------

NEET UG 2025 के लिए मेडिकल काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें राज्य और अखिल भारतीय कोटा (AIQ) दोनों के लिए 4 राउंड होंगे। राउंड 1 की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक चलेगी।

अंतिम काउंसलिंग 3 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवारों को समय पर रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने की सलाह दी जाती है।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

सीबीएसई बोर्ड ने 2025 के सप्लीमेंट्री परीक्षा एडमिट कार्ड प्राइवेट छात्रों के लिए जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए हैं, जो सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने वाले हैं।

छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 जुलाई 2025 को और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 से 25 जुलाई 2025 के बीच होगी।

एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, तिथि, समय, और अन्य जरूरी जानकारी दी गई है। छात्रों को परीक्षा केंद्र में कम्युनिकेशन इक्विपमेंट लाने की अनुमति नहीं होगी।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

NTA ने जारी किया UGC NET 2025 का आंसर की, ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा की प्रोविशनल आंसर की ugcnet.nta.ac.in जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपनी रेस्पॉन्सेस और क्वेश्चन पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में कोई गलती नजर आती है, तो वह 8 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक गैर-रिफंडेबल पेमेंट देना होगा।

__________________________________________________________

शिविरा पंचांग जारी, 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए 1 जुलाई से शुरू होंगे स्कूल

2025-26 शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई, 2025 से शुरू होगा। छात्रों की नियमित उपस्थिति भी 1 जुलाई से शुरू होगी। इस सत्र के लिए शिविरा पंचांग को जारी कर दिया गया है, जिसमें सभी प्रमुख तिथियों और अवकाशों की जानकारी दी गई है।

देखें PDF....

भोपाल | बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 9 july से शुरू होकर 12 july तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। छात्र इस परीक्षा के विस्तृत टाइम टेबल को विश्वविद्यालय के पोर्टल www.bubhopal.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।__________________________________________________________

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB MP) ने पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग चयन परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 1 जुलाई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि, माता के नाम के पहले दो अक्षर और आधार संख्या के अंतिम चार अंक दर्ज करने होंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। परीक्षा में मोबाइल, घड़ी और कैलकुलेटर जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं लाना मना है।

 ___________________________________________________________

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2025 परीक्षा के लिए 25 और 26 जून को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब अपनी UGC NET Admit Card June 2025 को NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं, या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी इसे प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा 25 से 29 जून तक दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, और जिनकी परीक्षा 25 और 26 जून को है, उनके लिए एडमिट कार्ड अब उपलब्ध हैं

___________________________________________________________

भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में टेंपरेरी फैकल्टी के पदों के लिए 24 जून को इंटरव्यू होंगे। छह विभागों के लिए इंटरव्यू होंगे, जिनमें आर्किटेक्चर, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बायोइंफार्मेटिक्स, बायोलॉजिकल साइंस और ह्यूमैनिटीज शामिल हैं। पीएचडी धारक उम्मीदवारों को 65,000 रुपये और पीएचडी सबमिट करने वालों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

 ___________________________________________________________

सीपेट द्वारा 7 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं पास छात्र भी कर सकेंगे भागीदारी

भोपाल स्थित सीपेट (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) द्वारा दो-दिन के सात शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। ये इंडस्ट्री-ओरिएंटेड कोर्स हैं, जिनमें 10वीं पास छात्र भी शामिल हो सकते हैं। पहला कोर्स 26-27 जून को आयोजित होगा, जिसका विषय "फंडामेंटल ऑफ प्लास्टिक प्रोडक्ट एंड मोल्ड डिजाइन" है। ऑनलाइन फीस 3000 रुपये है।

___________________________________________________________

12 विश्वविद्यालयों में परीक्षा नियंत्रक के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

उच्च शिक्षा विभाग ने 12 विश्वविद्यालयों में परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 13 जून थी, जिसे अब 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है। आवेदन प्रतिनियुक्ति के आधार पर होंगे और संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बीयू, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालयों में यह पद भरे जाएंगे।

___________________________________________________________

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Job alert | job news | सरकारी नौकरी | Education news | govt job alert | Govt.job alert | job News Updates | sarkari naukri | top education news | Education News Update | bank job news | सरकारी नौकरी न्यूज

Job alert job news सरकारी नौकरी Education news govt job alert Govt.job alert job News Updates sarkari naukri top education news Education News Update bank job news सरकारी नौकरी न्यूज