/sootr/media/media_files/hdCUoJiOob8XeVL5RK72.jpg)
India Post GDS Recruitment 2024 : आप 10 वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपको सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए कैंडिडेट्स 15 जुलाई 2024 से कर सकते हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...BOB Recruitment 2024 के विभिन्न पदों पर भर्ती, 2 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि
कौन कर सकता है अप्लाई
इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो। इसके साथ ही जरूरी है कि उसके पास दसवीं में एक मातृभाषा भाषा जरूर रही हो। कैंडिडेट के लिए कंप्यूटर की नॉलेज जरूरी है और उसे साइकिल चलाना भी आना चाहिए।
आयु सीमा -
इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ये खबर भी पढ़िए...जुलाई में होंगी कई सरकारी परीक्षाएं, यहां देखें पूरी सूची
चयन प्रक्रिया-
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा। 10वीं में आए अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट तैयार होगी। जिन उम्मीदवारों का चुनाव होगा, उन्हें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होने के बाद ही उम्मीदवार का चयन अंतिम होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पद के अनुसार सैलरी मिलेगी। जैसे एबीपीएम/जीडीएस पद की सैलरी महीने के 12 हजार से लेकर 24 हजार रुपए तक होगी। वहीं बीपीएम पदों की सैलरी महीने के 12 हजार से लेकर 29 हजार रुपए महीने तक हो सकती है।
शुल्क कितना लगेगा
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है।
यहां से कर सकते हैं आवेदन
इंडिया पोस्ट के जीडीएस पदों पर आवेदन करने के लिए आपको भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।