New Update
/sootr/media/media_files/6ysxJJpNlbDMb2NQMqgT.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Indiamart Content Writer Vacancy
BHOPAL. IndiaMART ने कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी एक डायनमिक कंटेट स्ट्रेटजिस्ट की तलाश कर रही है। इस पोस्ट पर चयनित होने वाले कैंडिडेट को कस्टमर्स, मीडिया और अन्य एक्सटर्नल स्टेकहोल्डर्स को देखते हुए क्रिस्प, इंपैक्टफुल और इंगेजिंग कंटेंट तैयार करना होगा।
कंपनी की अपेक्षा
- कंटेट राइटर ब्रांड गाइडलाइन्स के साथ अलाइन करते हुए विभिन्न प्रकार के दर्शकों के लिए इंगेजिंग कंटेंट तैयार करे।
- ब्लॉग पोस्ट, ईमेलर्स, वीडियो स्क्रिप्ट, न्यूजलेटर्स सहित विभिन्न प्रारूपों में कॉन्टेंट बनाना, एडिट करना, प्रूफरीड करना और रिव्यू करना।
- कंटेंट क्रिएशन और एग्जीक्यूशन के लिहाज से डाटा इकट्ठा करने के लिए इंटरनल टीम से कोलैबोरेट करे।
- मार्केटिंग, प्रोडक्ट और अन्य टीमों को एडिटोरियल सपोर्ट प्रोवाइड करे।
- इंडियामार्ट की ब्रांड स्थिति को मजबूत करने के लिए रिसर्च बेस्ड रिपोर्ट और वीडियो स्क्रिप्ट डेवलप करे।
ये स्किल्स जरूरी
- कंटेंट राइटिंग
- कंटेंट एडिटिंग
- एडिटिंग और प्रूफरीडिंग
- सोशल मीडिया अवेयरनेस
- रिटन कम्युनिकेशन
ये भी जरूरी
- कैंडिडेट को कंटेंट राइटिंग या कॉपी राइटिंग का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
- हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वेज में रिटन और ओरल कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए।
क्वालिफिकेशन
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास जर्नलिज्म में या इंग्लिश में ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
अनुभव
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास 1 से 4 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सैलरी
फिलहाल सैलरी की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जॉब लोकेशन
जॉब लोकेशन नोएडा (उत्तर प्रदेश) रहेगी।
ये खबर भी पढ़िए..
SSC ने निकाली भर्ती, BSF, CISF, CRPF सहित 4187 पोस्ट
अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करिए