भारतीय सेना में शामिल होने का मौका : आवेदन जल्द होंगे शुरू, जानें योग्यता
भारतीय सेना ने 58वीं एनसीसी विशेष प्रवेश योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कोर्स अक्टूबर 2025 में शुरू होगा।
NCC Special Entry Schem: भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वालों के सुनहरा मौका है। बता दें भारतीय सेना ने 58वीं एनसीसी (NCC) विशेष प्रवेश योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यह कोर्स अक्टूबर 2025 में शुरू होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 मार्च 2025 है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.inपर आवेदन कर सकते हैं। हम आपको इस भर्ती की एजुकेशन क्वालिफिकेशन से लेकर आवेदन प्रक्रिया की हर जानकारी देंगे.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी (SSB) इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। एसएसबी इंटरव्यू दो चरणों में होगा। पहले चरण में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग (OIR) टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एवं डिस्क्रिप्शन टेस्ट (PP&DT) शामिल हैं। दूसरे चरण में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क और व्यक्तिगत इंटरव्यू होंगे।