अगर आप भी इंडियन एयरपोर्ट पर काम करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए बहुत बढ़िया है। दरअसल भारतीय एविएशन सर्विसेज ने 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।
हालांकि इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है।
ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई ना कर पाए हों वे फटाफट इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भर दें। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय एविएशन सर्विसेज के इन पदों के लिए आवेदन काफी समय से चल रहे हैं। इसी के साथ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून है। जानकारी के मुताबिक फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 30 जून ही है।
किन पदों पर भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय एविएशन सर्विसेज ( Indian Aviation Services ) में कुल 3 हजार 508 पद भरे जाएंगे। इनमें से 2 हजार 653 वैकेंसी कस्टमर सर्विस एजेंट की है और 855 वैकेंसी लीडर या हाउसकीपिंग की है।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास की हो।
सीएसए पदों के लिए कैंडिडेट का 12वीं पास होना जरूरी है और हाउसकीपिंग पदों के लिए कैंडिडेट का 10वीं पास होना जरूरी है।
कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। परीक्षा ऑफलाइन या सीबीटी किसी भी मोड में आयोजित हो सकती है।
जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। जो कैंडिडेट परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ही जॉइनिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
कब होगा एग्जाम
जानकारी के मुताबिक इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा इसकी तारीख अभी बताई नहीं गई है। ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें। कुछ दिनों में परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी।
पेपर पैटर्न की बात करें तो यह पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमें एमसीक्यू टाइप सवाल आएंगे। परीक्षा की अवधि होगी 90 मिनट या डेढ़ घंटा।
कितना होगा शुल्क
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कस्टमर सर्विस एजेंट पद के लिए कैंडिडेट को 380 रु शुल्क प्लस जीएसटी देना होगा।
इसी प्रकार लोडर या हाउसकीपिंग पद के लिए कैंडिडेट को 340 रुपए शुल्क प्लस जीएसटी देना है।
सैलरी
कस्टमर सर्विस एजेंट पद के लिए महीने के 13 हजार से ₹30 हजार तक दिए जा सकते हैं।
लोडर और हाउसकीपिंग पद के लिए महीने के 12 हजार से ₹22 हजार तक दिए जा सकते हैं। हालांकि पे स्केल इंटरव्यू के समय तय होगा।
एज लिमिट
सीएसए पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
वहीं लोडर या हाउसकीपिंग पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 35 साल के बीच हो सकती है। आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
Indian Aviation Services Notification
Indian Aviation Services Apply Link
thesootr links
Police transfer : पुलिस विभाग में फेरबदल, 200 पुलिसकर्मी हुए यहां से वहां, देखिए पूरी लिस्ट