NITI Aayog में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका,  UG और PG पास करें अप्लाई

नीति आयोग के वर्टिकल्स, सेल और डिवीजन के साथ मिलकर जॉब्स करने के लिए अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च स्कॉलर 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Ravi Singh
New Update
NITI Aayog Internship
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DELHI. भारत सरकार ( Indian government ) के मुख्य पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक नीति आयोग ( NITI Aayog ) में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका है।  नीति आयोग में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च स्कॉलर 10 मई से पहले आयोग की वेबसाइट workforindia.niti.gov.in/intern/InternshipEntry/homepage.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

डिवीजन के साथ काम करने का मौका

कैंडिडेट को नीति आयोग के वर्टिकल्स, सेल और डिवीजन ( Verticals, Cells and Divisions ) के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इंटर्नशिप फ्री है।

ये खबर भी पढ़िए...

12वीं पास के बाद सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, TES 52 में भर्ती

इंटर्नशिप के लिए कौन कर सकता है

नीति आयोग में इंटर्नशिप करने के लिए ग्रेजुएट आवेदकों को चौथे सेमेस्टर या दूसरे साल की परीक्षा दे देनी चाहिए। 12वीं में कम से कम 85 प्रतिशत नंबर होने आवश्यक है। जबकि PG के छात्रों को अपने फर्स्ट ईयर यार दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा देना चाहिए, साथ ही आवेदक को ग्रेजुएशन में 70 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। रिसर्च स्कॉलर आवेदन करता है तो उसके भी ग्रेजुएशन में 70 प्रतिशत नंबर होना जरुरी है।

ये खबर भी पढ़िए...

ITI पास के लिए नौसेना डॉकयार्ड में 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

इंटर्नशिप स्कीम ( internship scheme ) किस लिए 

नीति आयोग की इस इंटर्नशिप का मोटिव  इंटर्न को नीति आयोग से काम का तरीका बताना है और भारत सरकार के कामकाज के बारे में जानने और नीति निर्माण में योगदान का अवसर देना है।

ये खबर भी पढ़िए...

हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की भर्ती, 1 लाख से ज्यादा सैलरी

इंटर्नशिप टाइम

इंटर्नशिप की टाइम छह सप्ताह है।

ये खबर भी पढ़िए...

इंडियन नेवी में अग्निवीर के लिए करें अप्लाई, 27 मई लास्ट डेट

NITI Aayog नीति आयोग भारत सरकार Indian Government इंटर्नशिप स्कीम internship scheme