इंडियन नेवी में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी
इंडियन नेवी ने हाल ही में सिविलियन एंट्रेस टेस्ट के तहत भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई यानी आज से नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
इंडियन नेवी ज्वाइन करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नौसेना ने इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेस टेस्ट ( INCET-01/2024 ) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है।
इसी के साथ नौसेना ग्रुप बी और ग्रुप सी के इस वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई यानी आज से ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अगस्त तय की गई है।
योग्यता
नौसेना सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट के तहत इस भर्ती में फायरमैन, एमटीएसस, कुक, फायर इंजन ड्राइवर समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग/ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए।
किन पदों पर कितनी भर्ती
पद का नाम
वैकेंसी
चार्जमैन
29
साइंटिफिक असिस्टेंट
4
ड्राफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)
2
फायरमैन
444
फायर इंजन ड्राइवर
58
ट्रेड्समैन मेट
161
पेस्ट कंट्रोल वर्कर
18
कुक
9
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
16
कुल
741
आयु सीमा
नेवी की इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद फायरमैन के लिए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम पदानुसार 25/27/30 होनी चाहिए।
इसी के साथ उम्र की गणना 2 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 295 रुपए एप्लिकेशन फीस सबमिट करनी होगी। इसी के साथ महिला अभ्यर्थियों के साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार इसमें निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
आपको बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।
अन्य जानकारी
ग्रुप सी की इस भर्ती की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, मैथ्स, इंग्लिश विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। डेढ़ घंटे की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।