/sootr/media/media_files/UHajmxrRmTznVzxzsNmB.jpg)
अगर आप भी बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। दरअसल, हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक ( iob ) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसी के साथ जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 28 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है।
कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian Overseas Bank ) ने कुल 550 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इस बैंक में काम करने के इच्छुक हैं तो 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद तमिलनाडू राज्य के लिए रखे गए हैं। यहां 130 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के लिए 7-7 पद रखे गए हैं।
योग्यता
जो उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस जॉब के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 944 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी के साथ महिला/एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 708 रुपए का भुगतान करना होगा और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 472 रुपए का भुगतान करना होगा।
Apply Link
Notification
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें