Intelligence Bureau Vacancy: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली वैकेंसी, 16 नवंबर तक करें अप्लाई

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO II/Tech के 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया। आवेदन 25 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन mha.gov.in पर होंगे। उम्र सीमा 18-32 साल। चयन लिखित, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल पर होगा।

author-image
Manya Jain
New Update
IB ACIO II Tech Recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO II/Tech के 258 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 16 नवंबर 2025 तक चलेगी।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार (Latest Sarkari Naukri) की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। चयन लिखित (govt jobs 2025) परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्ज़ामिनेशन के आधार पर होगा।

इच्छुक उम्मीदवार (job in intelligence bureau) आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Job Description

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 258 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन इंटेलिजेंस ब्यूरो
पद का नाम
ACIO II/ Tech
कुल पद
258
आवेदन की शुरूआत25 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
16 नवंबर 2025
सैलरीनोटिफिकेशन देखें
आधिकारिक वेबसाइट
mha.gov.in 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

आयु सीमा:18 साल से 32 साल

Computer Science & IT: डिग्री/डिप्लोमा + GATE स्कोर (90 पद)

Electronic & Communication: डिग्री/डिप्लोमा + GATE स्कोर (168 पद)

 

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
200 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी
100 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस

 

लिखित परीक्षा

स्किल्ड टेस्ट

इंटरव्यू

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल एग्ज़ामिनेशन

 

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • Notification PDF में अपनी योग्यता चेक करें

  • “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें या mha.gov.in पर जाएं

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें

  • आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • आवेदन पत्र प्रिंट करें

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
 Notification
ऑनलाइन फॉर्म
 जल्द एक्टिव होगा
 ऑफिसियल वेबसाइट  
mha.gov.in 

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में सिलेक्शन पक्का, ऐसे करें मैथ्स-रीजनिंग की तैयारी

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में Science में 100% स्कोर पाने के लिए पढ़ें ये जरूरी टॉपिक्स

MP में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, MP Group 2 Subgroup 3 Vacancy में आवेदन शुरू, ये रही लिंक

मेडिकल डिग्री हो तो हो जाएं तैयार, AIIMS Bathinda में निकली सरकारी नौकरी, देखें डिटेल्स

job in intelligence bureau सरकारी नौकरी sarkari naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment