इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए नॉन एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, इंजीनियर असिस्टेंट, टेक्निकल अटेंडेंट समेत कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इन पदों पर अभ्यर्थी 22 जुलाई से आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
किन पदों पर कितनी भर्ती
पद
वैकेंसी
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ( प्रोडक्शन )
198
जूनियर इंजीनियरिंग ( P&U )
33
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ( P&U-O&M )
22
जूनियर इंजीनियरिंग ( इलेक्ट्रिकल )
25
जूनियर इंजीनियरिंग ( मैकेनिकल )
50
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ( इंस्ट्रूमेंटेशन )
24
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट
21
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ( फायर एंड सेफ्टी )
27
कुल
400
योग्यता
आईओसीएल की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पद से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/3 साल का डिप्लोमा/बीएससी/10वीं पास/आईटीआई आदि होना चाहिए।
इसी के साथ शैक्षिक योग्यता से संबंधित अन्य डिटेल्स प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। आपको बता दें कि उम्र की गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए एप्लिकेशन फीस सबमिट करनी होगी। हालांकि आरक्षित वर्ग इसमें निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के मुताबिकइस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
जरूरी सूचना
आपको बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवार एक पद पर ही अप्लाई करें एक से अधिक आवेदन फॉर्म होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जाएंगे।