द इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ( IPPB )ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आईपीपीबी की ओर से कुल 54 इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव्स की वैकेंसी निकाली गई हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, तो सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर इसकी पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। योग्यता, उम्र संबंधी सभी जानकारी लेने के बाद आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कितने पद पर है वैकेंसी
IPPB में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव्स की कुल 54 भर्तियां निकली हैं। इसमें बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए 24 मई तक आवेदन किया जा सकता है।
किस पद पर है वैकेंसी
द इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक लिमिटेड में पेमेंट ऐप्लिकेशन सपोर्ट में एग्जीक्यूटिव ( एसोसिएट कंसल्टेंट ), एग्जीक्यूटिव ( कंसल्टेंट ), एग्जीक्यूटिव ( सीनियर कंसल्टेंट ) के पदों पर वैकेंसी है। इसी तरह आईटी सपोर्ट में एग्जीक्यूटिव ( एसोसिएट कंसल्टेंट ), एग्जीक्यूटिव ( कंसल्टेंट ) पर भर्तियां होंगी। कार इंश्योरेंस सॉल्यूशन के तहत एग्जीक्यूटिव ( सीनियर कंसल्टेंट ) की भर्ती है। डेटा गवर्नेंस/डेटाबेस मॉनिटरिंग के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव ( सीनियर कंसल्टेंट ) की वैकेंसी है। इसी तरह डीसी मैनेजर एग्जीक्यूटिव ( सीनियर कंसल्टेंट ) की नौकरी भी निकली है। चैनल्स लीड के तहत एग्जीक्यूटिव ( सीनियर कंसल्टेंट )के पद पर भी भर्ती होती है।
क्या है एज लिमिट
बता दें कि सभी पदों के लिए अलग अलग एज लिमिट रखी गई है। जैसे एग्जीक्यूटिव ( एसोसिएट कंसल्टेंट )के लिए आयु सीमा 22 से 30 वर्ष तय की गई है। इस पद के लिए एक साल का अनुभव भी मांगा गया है। इसी तरह एग्जीक्यूटिव ( कंसल्टेंट )के पद पर 22 से लेकर 40 साल तक की उम्र वाला आवेदन कर सकता है। इस पद के लिए 4 साल का अनुभव भी आवश्यक है। वहीं एग्जीक्यूटिव ( सीनियर कंसल्टेंट ) के पद के लिए 22 साल से लेकर 45 वर्ष तक के लोग भी अप्लाई कर सकते हैं।
क्वालिफिकेशन
कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या एमसीए
सेलेक्शन प्रोसेस क्या होगी?
द इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में निकली इन भर्तियों के लिए खास बात यह है कि अभ्यर्थियों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। ये सभी पदों पर सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा, हालांकि बैंक के पास ये अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह इसमें बदलाव करके ग्रुप डिसक्शन या ऑनलाइन टेस्ट भी आयोजित कर सकते है। ये सभी भर्तियां तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होंगी।
किसको कितनी मिलेगी सैलरी
IPPB में अगर आपका सेलेक्शन एग्जीक्यूटिव( एसोसिएट कंसल्टेंट )के तौर पर हो जाता है, तो आपको दस लाख सालाना का पैकेज मिलेगा। इसी तरह एग्जीक्यूटिव ( कंसल्टेंट ) को 15 लाख का पैकेज मिलेगा। एग्जीक्यूटिव ( सीनियर कंसल्टेंट ) को सैलरी के रूप में 25 लाख सालाना मिलेगा।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आप आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं।
वेबसाइट खुलने के बाद आप करियर बटन पर जाएं और वहां अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
यहां पर जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉगिन किया जा सकता है।
ऐप्लिकेशन फॉर्म भरते समय दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ लें।
यहां फाइनल सबमिट करने पर यूनिक नंबर जनरेट होगा।
सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है।