भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP ) में नौकरी ( Sarkari Naukri ) पाना का सपना अगर आपका भी है तो इस सपने को पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको आईटीबीपी में आवेदन करना होगा।
इसके लिए हेड कांस्टेबल ( एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर ) के पदों पर बहाली की जा रही है। इसी के साथ जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि आईटीबीपी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 112 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसी के साथ जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने की चाहत रखते हैं, वे 5 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होना चहिए।
कौन कर सकता है अप्लाई
जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मुख्य विषय के रूप में मनोविज्ञान के साथ डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इस भर्ती के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक्स में लेवल-04 के तहत 25 हजार 500 रुपए से 81 हजार 100 रुपए मंथली भुगतान किया जाएगा।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें