इंडो तिब्बतन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (ITBP) ने कांस्टेबल की नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी में उम्मीदवार 20 जुलाई से आईटीबीपी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP ) में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती निकली है। दरअसल आईटीबीपी ने कांस्टेबल और ट्रेडमैन ( टेलर और मोची ) के पदों पर महिला और पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है।
इसके लिए उम्मीदवार 20 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 अगस्त है। इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन की विंडो बंद हो जाएगी।
योग्यता
आईटीबीपी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड में दो साल काम का अनुभव भी होना चाहिए।
किन पदों पर भर्ती
पद का नाम
वैकेंसी
कांस्टेबल (टेलर)
18
कांस्टेबल (मोची)
33
कुल
51
एज लिमिट
आईटीबीपी कि इन वैकेंसी की संख्या अपने मुताबिक घटा-बढ़ा सकता है। ग्रुप सी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 100 रुपए एप्सलिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। इसी के साथ महिला, एक्स सर्विसमैन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं रखा गया है।