Nursing Officer Recruitment : डिप्लोमा होल्डर के लिए बेहतरीन मौका, जल्द करें आवेदन

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 733 नर्सिंग अफसर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 14 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहें तो आपके लिए ये खबर काम की है।

author-image
Manya Jain
New Update
Nursing Officer Recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Nursing Officer Recruitment : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग अफसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिन्होंने बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी किया है। KGMU ने कुल 733 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है।

एलिजिबिलिटी 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और ओबीसी (OBC) श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। केवल उन उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति है, जिन्होंने बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी किया हो।

ये खबर भी पढ़ें...SBI Recruitment 2025 : एसबीआई में रिव्यूअर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

परीक्षा और चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया केवल लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। इस परीक्षा में 100 अंक होंगे और 2 घंटे की अवधि होगी। परीक्षा में 60 अंक के नर्सिंग संबंधित प्रश्न, और 10-10 अंक के सामान्य ज्ञान (GK), अंग्रेजी (English), गणित (Maths), और तर्कशक्ति (Reasoning) के प्रश्न होंगे। गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। इंटरव्यू की कोई प्रक्रिया नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें...IBPS Recruitment 2025 : बैंकिंग के क्षेत्र में बनाना है करियर, तो यहां करें आवेदन

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी, और ईएसडब्ल्यू (EWS) श्रेणी के लिए 2360 रुपए 
  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के लिए 1416 रुपए 
  • जनरल, ओबीसी और ईएसडब्ल्यू श्रेणी को 18 फीसदी जीएसटी देना होगा, जो कि 360 रुपए के बराबर होगा।
  •  वहीं, SC और ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 216 रुपए जीएसटी के रूप में देना होगा।

भर्ती प्रक्रिया की समयसीमा

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया को तीन से चार महीनों में पूरा करने की योजना है। यह प्रक्रिया इसलिए तेज़ी से की जा रही है ताकि संस्थान में नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके और बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सके।

ये खबर भी पढ़ें...CBHFL Recruitment 2025 : बैंक में करना चाहते हैं नौकरी, तो इस भर्ती में करें आवेदन

सैलरी

लखनऊ केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम वेतन  142400 तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

 ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kgmu.org/job.php पर जाएं।
  • होमपेज को ऊपर की ओर स्क्रॉल करते हुए “Job Opportunities” के सेक्शन में “KGMU Nursing Officer Recruitment 2025”
    के सामने Apply Online के अनुभाग में “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  • नए पेज में “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन के साथ सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।

KGMU Nursing Officer Notification PDF  

KGMU Nursing Officer Apply Online

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

JOBS 2025 new job alert Job alert govt jobs 2025 Nursing officer