JEE के बाद IIT में एडमिशन नहीं लेना तो बन सकते हैं ऑफिसर, जानिए कैसे ?

अगर आपने JEE मेन्स परीक्षा पास कर ली है और आपको IIT संस्थान में एडमिशन नहीं लेना तो आपके लिए एक और विकल्प है। आप सरकारी नौकरी के लिए ऑफिसर की पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।

author-image
Rahul Garhwal
New Update
Know how to become an officer after JEE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Government Jobs after JEE Exam

NEW DELHI. लाखों स्टूडेंट्स देश के नामी IIT संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए JEE एग्जाम क्लीयर करते हैं। JEE परीक्षा स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी के दरवाजे भी खोलती है। अगर इस परीक्षा में आपने अच्छे नंबर पाए हैं तो आप ऑफिसर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि JEE परीक्षा स्टूडेंट्स को कैसे सरकारी नौकरी दिला सकती है।

TES के लिए कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप JEE के बाद IIT संस्थानों में एडमिशन नहीं लेना चाहते हैं तो भारतीय सेना में तकनीकी प्रेवश योजना ( TES ) के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपका सिलेक्शन हो गया तो आपको ऑफिसर के पद पर नौकरी मिलना तय है। इस परीक्षा के लिए इंडियन नेवी अपनी वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करती है। ऑफिसर बनने के बाद आपको अच्छी सैलरी मिलेगी।

क्वालिफिकेशन

  • 70 प्रतिशत के साथ 12वीं और JEE
  • 12वीं फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स से होनी चाहिए।

एज लिमिट

16 साल 5 महीने से लेकर 19 साल 5 महीने उम्र

कैसे होगा सिलेक्शन ?

रैंक के आधार पर कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इसके बाद उन्हें इंडियन नेवी मेल के जरिए सूचना देगी।

ये खबर भी पढ़िए..

UPSC ने जारी किया IES-ISS भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन, 48 पोस्ट के लिए आवेदन शुरू

इंटरव्यू क्लियर करने के बाद नेवी फ्री में कराएगी पढ़ाई

सिलेक्ट कैंडिडेट्स को नेवी एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड में 4 साल के बी.टेक कोर्स के लिए कैडेट के रूप में शामिल करेगी। कोर्स पूरा होने पर JNU B.Tech डिग्री देगी। इंटरव्यू क्लीयर करने के बाद पूरी पढ़ाई का खर्च नेवी उठाएगी।

government job through JEE | Become a government officer after JEE | How to become a government officer after JEE | JEE से मिलेगी सरकारी नौकरी | JEE के बाद बनें सरकारी ऑफिसर | JEE के बाद सरकारी ऑफिसर कैसे बनें

JEE government job through JEE Become a government officer after JEE How to become a government officer after JEE JEE से मिलेगी सरकारी नौकरी JEE के बाद बनें सरकारी ऑफिसर JEE के बाद सरकारी ऑफिसर कैसे बनें Government Jobs after JEE Exam