BPSC ने 318 पदों पर जारी भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ाई, जल्दी करें अप्लाई

बिहार लोक सेवा आयोग की कृषि विभाग में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती जारी है। इसके आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। पहले 21 मार्च तक ही आवेदन कर सकते थे।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Last date extended for recruitment to 318 posts in Bihar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment

PATNA. BPSC ( बिहार लोक सेवा आयोग ) ने कृषि विभाग में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट्स 24 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे। पहले भर्ती की आखिरी तारीख 21 मार्च थी। उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

मान्यता प्राप्त एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कृषि उद्यान/कृषि विज्ञान में ग्रेजुएशन

एज लिमिट

  • जनरल - 21 साल
  • अनारक्षित पुरुष - 37 साल
  • पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष-महिला, अनारक्षित महिला - अधिकतम 40 साल
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति - अधिकतम 42 साल

आवेदन फीस

  • SC, ST, महिला, PWD - 200 रुपए
  • अन्य उम्मीदवार - 750 रुपए

कितनी मिलेगी सैलरी ?

चयनित कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक, वेतन स्तर-4 के अनुसार 25 हजार 500 रुपए से लेकर 81 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

परीक्षा पैटर्न

  • सामान्य हिन्दी के 100 नंबर, सामान्य ज्ञान में 100 नंबर, उद्यान/कृषि विज्ञान में 2 पेपर से 200-200 अंकों समेत कुल 800 अंकों की परीक्षा होगी।
  • सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे।
  • हर पेपर में 100 सवाल होंगे।

कैसे करें अप्लाई ?

  • ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाइए।
  • होम पेज पर कृषि विभाग, सरकार के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करिए।
  • अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करिए।
  • लॉगिन करके फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करिए।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रखिए।

Bihar Public Service Commission | BPSC extended the last date | Government Job | New Government Job | ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती | BPSC ने बढ़ाई आखिरी तारीख | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

Block Horticulture Officer Recruitment bpsc नई सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी बिहार लोक सेवा आयोग government job BPSC ने बढ़ाई आखिरी तारीख ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती BPSC extended the last date Bihar Public Service Commission New Government Job