/sootr/media/media_files/KYFYVCpwFn3RNBTzVYIr.jpg)
मध्य प्रदेश एंप्लॉय सेलेक्शन बोर्ड ( MPESB ) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, टेक्नीशियन और अन्य पदों पर हाल ही में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके बाद अब 5 अगस्त से इन पदों के लिए esb.mponline.gov.in वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2024 है। आवेदन शुल्क जमा करने भी यही लास्ट डेट है।
वैकेंसी डिटेल्स
वैकेंसी | टाइप |
डायरेक्ट | 276 |
कॉन्टेक्ट (संविदा) | 02 |
बैकलॉग | 05 |
कुल | 283 |
योग्यता
मध्य प्रदेश ग्रुप 3 की सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
कैसे होगा चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 560 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 310 रुपये तय किया गया है।
जरूरी जानकारी
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपीईएसबी प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा फॉर्म भरने के लिए मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन में भी पंजीकरण करना जरूरी होगा।
आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म में 24 अगस्त 2024 तक करेक्शन कर सकेंगे। वहीं इस भर्ती की परीक्षा 12 सितंबर 2024 को ली जाएगी।
NOTIFICATION
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें