/sootr/media/media_files/ipEgOgApPvNzeImMaoD7.jpg)
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक ( Gramin Dak Sevak ) पदों के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की पहली मेरिट लिस्ट ( merit list ) हाल ही में रिलीज कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंडिया पोस्ट के जीडीएस पदों पर आवेदन किया हो, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।
किन सर्किल के लिए जारी हुए नतीजे
आपको बता दें कि ये मेरिट लिस्ट कई सर्किल के लिए रिलीज हुई है। जैसे आंध्र प्रदेश, असम, तेलंगाना, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, पंजाब, कर्नाटक,केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात। हालांकि इसके बाद और भी मेरिट लिस्ट रिलीज की जाएंगी। लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि पद बचे हैं या नहीं।
कितने पदों पर होनी थी भर्ती
इंडिया पोस्ट ने कुछ समय पहले जीडीएस के 44 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इसी के साथ इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी थी। केवल मेरिट के आधार पर ही उनका चयन होने वाला है। इसमें सिर्फ 10वीं के अंक देखें जाएंगे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- पहली मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं indiapostgdsonline.gov.in
- यहां आपको जिस सर्किल का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे।
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें। इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक