India Post ने जारी की ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए मेरिट लिस्ट, इस लिंक से करें चेक

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की पहली मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंडिया पोस्ट के जीडीएस पदों पर आवेदन किया हो, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। 

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
sd
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक ( Gramin Dak Sevak ) पदों के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की पहली मेरिट लिस्ट ( merit list ) हाल ही में रिलीज कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंडिया पोस्ट के जीडीएस पदों पर आवेदन किया हो, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। 

किन सर्किल के लिए जारी हुए नतीजे

आपको बता दें कि ये मेरिट लिस्ट कई सर्किल के लिए रिलीज हुई है। जैसे आंध्र प्रदेश, असम, तेलंगाना, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, पंजाब, कर्नाटक,केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात। हालांकि इसके बाद और भी मेरिट लिस्ट रिलीज की जाएंगी। लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि पद बचे हैं या नहीं। 

कितने पदों पर होनी थी भर्ती

इंडिया पोस्ट ने कुछ समय पहले जीडीएस के 44 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इसी के साथ इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी थी।  केवल मेरिट के आधार पर ही उनका चयन होने वाला है। इसमें सिर्फ 10वीं के अंक देखें जाएंगे।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  •  पहली मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं indiapostgdsonline.gov.in
  • यहां आपको जिस सर्किल का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे। 
  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें। इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Gramin Dak Sevak ग्रामीण डाक सेवक भर्ती Gramin Dak Sevak Merit List ग्रामीण डाक सेवक मेरिट लिस्ट इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक