/sootr/media/media_files/g3gsPb7YSPoFUcWkD3hj.jpg)
अगर आप भी सैनिक स्कूल में जॉब करना चाहते हैं तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए गोलापाड़ा सैनिक स्कूल में वैकेंसी निकली है। असम के इस सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भर्ती में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई तक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolgoalpara.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
वैकेंसी की जानकारी
पीजीटी (मैथ्स) | 01 |
टीजीटी (इंग्लिश) | 01 |
टीजीटी सोशल साइंस | 01 |
कंप्यूटर टीचर/ ट्रेनर | 01 |
क्राफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर | 01 |
बैंड मास्टर | 01 |
लैब असिस्टेंट | 01 |
पीईएम/पीटीआई | 01 |
एलडीसी | 01 |
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर | 01 |
मैस मैनेजर Matron | 02 |
वार्ड बॉय | 03 |
योग्यता
जानकारी के मुताबिक इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
Notification
एज लिमिट
आपको बता दें कि टीचिंग और नॉन टीचिंग के इन पदों के फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 से 21 होनी चाहिए। इसी के साथ अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा पदानुसार 35/40/50 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन के बाद अभ्यर्थियों को पोस्ट के मुताबिक 14 हजार से 35 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
इसमें सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरने के बाद स्कूल के पते पर भेजना होगा। साथ ही आवेदन फीस भी डिमांड ड्राफ्ट ( डीडी ) के जरिए सब्मिट करनी होगी।
फॉर्म के साथ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए और SC/ST/OBC अभ्यर्थियों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा।
स्कूल का पता- प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल गोलपाड़ा, डाकघर, राजापारा, जिला गोलपाड़ा, असम- 783133।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें