देश में 1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां, लेकिन उम्मीदवार सिर्फ 87 लाख

आपने हर किसी के मुंह से सुना होगा कि नौकरी नहीं है, लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि नौकरियां ज्यादा हैं और उम्मीदवार कम हैं तो आप क्या कहेंगे। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
More than 1 crore jobs in the country but only 87 lakh candidates
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1 Crore Jobs And 87 Lakh Candidates In India

NEW DELHI. देश में रोजगार की कमी है, नौकरियां नहीं हैं। इस बात को लेकर जमकर हल्ला मचा रहता है। वहीं अगर सरकारी आंकड़े देखे जाएं तो कहानी एकदम उलट है। नेशनल करियर सर्विस ( NCS ) पोर्टल के मुताबिक देश में नौकरियां ज्यादा हैं और उम्मीदवार कम हैं। 2024 में 87 लाख लोगों ने पोर्टल पर आवेदन किया, जबकि नौकरियां 1 करोड़ 9 लाख थीं।

NCS पोर्टल पर बढ़ी नौकरियों की संख्या

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर 2024 में 1 करोड़ 9 लाख 24 हजार 161 नौकरियां रजिस्टर हुईं। ये डाटा 2023 के 34 लाख 81 हजार 944 नौकरियों से 214 फीसदी ज्यादा रहा। वहीं नौकरी पाने वालों का आंकड़ा सिर्फ 53 फीसदी बढ़कर 87 लाख 20 हजार 900 रहा। 2023 में 57 लाख 20 हजार 748 नौकरियां ही पोर्टल पर रजिस्टर हुई थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि नौकरियों की संख्या इकॉनमी में आ रहे बूस्ट की वजह से बढ़ी है। 

इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा नौकरियां

NCS के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा नौकरियां फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में आई हैं। आंकड़ा पिछले साल से 134 फीसदी बढ़कर 46 लाख 68 हजार 845 रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नौकरियां ऑपरेशंस और सपोर्ट सेक्टर में आईं। इसमें पिछले साल के मुकाबले 286 फीसदी का उछाल आया। सिविल और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नौकरियां भी बढ़ी हैं। 2023 में इस सेक्टर से सिर्फ 9396 नौकरियां रजिस्टर हुईं। 2024 में 11 लाख 75 हजार 900 नौकरियां पोर्टल पर रजिस्टर हुईं। अन्य सर्विस की नौकरियां भी 199 फीसदी उछाल के साथ 10 लाख 70 हजार 206 पर आ गई हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

RITES में ऑफिसर के 8 पदों पर वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

10वीं-12वीं पास के लिए भी कई नौकरियां

NCS के डाटा के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग, आईटी एंड कम्युनिकेशंस, ट्रांसपोर्ट एंड स्टोरेज, एजुकेशन एवं स्पेशलाइज्ड प्रोफेशनल सर्विसेज सेक्टर में भी नौकरियों की संख्या बढ़ी है। 12वीं पास के लिए नौकरियों की संख्या में 179 फीसदी उछाल आया। 10वीं या उससे कम पास छात्रों के लिए नौकरियों की संख्या में 452 फीसदी उछाल आया है। ITI और डिप्लोमा वालों के लिए नौकरियां 378 प्रतिशत बढ़ी हैं।

1 crore jobs in india | 87 lakh candidates for jobs | jobs in india | National Career Service Data | देश में 1 करोड़ नौकरियां | नौकरियों के लिए उम्मीदवार 87 लाख | भारत में नौकरियां | नेशनल करियर सर्विस डाटा | 1 करोड़ नौकरी और 87 लाख उम्मीदवार

jobs in india 1 crore jobs in india 87 lakh candidates for jobs National Career Service Data 1 crore jobs and 87 lakh candidates देश में 1 करोड़ नौकरियां नौकरियों के लिए उम्मीदवार 87 लाख भारत में नौकरियां नेशनल करियर सर्विस डाटा 1 करोड़ नौकरी और 87 लाख उम्मीदवार 1 crore jobs and 87 lakh candidates in india