MP Metro Recruitment : नौकरी का सुनहरा मौका, आवेदन की लास्ट डेट आज

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने विभिन्न पदों के लिए 28 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल है।

author-image
Manya Jain
New Update
MP  METRO RECRUITMENT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने 28 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन पदों में सुपरवाइजर (Supervisor), मेंटेनर (Maintainer), सहायक स्टोर (Assistant Store), जैसे अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी तक एमपी मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट mpmetrorail.com आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती 

  • सुपरवाइजर/सिग्नलिंग और टेलीकॉम
  • मेंटेनर/सिग्नलिंग और टेलीकॉम
  • सुपरवाइजर/ट्रैक्शन और ईएंडएम
  • मेंटेनर/ट्रैक्शन और ईएंडएम
  • सुपरवाइजर/ट्रैक
  • मेंटेनर/ट्रैक
  • मेंटेनर/वर्क्स
  • असिस्टेंट स्टोर
  • असिस्टेंट एचआर
  • असिस्टेंट फाइनेंस

ये भी पढ़ें...

MP Recruitment 2025 : MP में सरकारी नौकरी का मौका, 40 हजार तक मिलेगी सैलरी

एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

  • सुपरवाइजर/सिग्नलिंग और टेलीकॉम-इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • मेंटेनर/सिग्नलिंग और टेलीकॉम-मैट्रिकुलेशन + आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स/फिटर/एसी मैकेनिक)।
  • सुपरवाइजर/ट्रैक्शन और ईएंडएम-इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • मेंटेनर/ट्रैक्शन और ईएंडएम-मैट्रिकुलेशन + आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स/फिटर/एसी मैकेनिक)।
  • सुपरवाइजर/ट्रैक-सिविल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
  • मेंटेनर/ट्रैक-मैट्रिकुलेशन + आईटीआई (फिटर)।
  • मेंटेनर/वर्क्स-मैट्रिकुलेशन + आईटीआई (फिटर)।
  • असिस्टेंट स्टोर- किसी भी इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में स्नातक डिग्री।
  • असिस्टेंट एचआर-किसी भी विषय में स्नातक।
  • असिस्टेंट फाइनेंस-बी.कॉम/एम.कॉम या सीए इंटरमीडिएट।

ये खबर भी पढ़ें...

उम्र की सीमा नहीं, अगर आपमें है जोश तो सरकारी नौकरी कर रही आपका इंतजार

UKSSSC Recruitment : सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

आयु सीमा

सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होती है, सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाती है।

सैलरी 

35 हजार से लेकर 1लाख 45 हजार 

आवेदन शुल्क 

एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क. 170 रूपए + 18% जीएसटी  

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल हैं।

MP Metro Rail Recruitment 2025 Apply Online

MP Metro Rail Recruitment 2025 Notification 

MP Metro Rail Recruitment 2025 Official Website

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.mpmetrorail.com
  • आवेदन पत्र भरते समय सभी डाक्यूमेंट्स सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
  • फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ आदि जैसे स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सभी कॉलम ध्यान से चेक करें।
  • आवेदन शुल्क का भरें।
  • विष्य के लिए आवेदन फॉर्म की फोटोकॉपी रख लें।

ये खबर भी पढ़ें...

Army School Recruitment : वक्त है सरकारी नौकरी पाने का, अब आपका नंबर

FAQ

MP मेट्रो रेल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख ?
आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2025 है।
कौन से पदों के लिए आवेदन मांगे हैं?
सुपरवाइजर, मेंटेनर, असिस्टेंट स्टोर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
MP मेट्रो रेल भर्ती में आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन शुल्क रु. 170 + 18% जीएसटी है।
MP मेट्रो रेल भर्ती चयन प्रक्रिया क्या है?
चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल हैं।
MP मेट्रो रेल भर्ती में आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट www.mpmetrorail.com पर जाकर आवेदन करें।

 

mp jobs sarkari naukri in mp sarkari naukri madhya pradesh MP Metro Recruitment 2025