MPPSC के उम्मीदवार फिर करेंगे आंदोलन ! अनिश्चितकालीन होगा प्रदर्शन
लोक सेवा आयोग अभी तक मेंस 2023 को लेकर किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच सका है...आयोग सोमवार को इस मुद्दे पर अंतिम बैठक करने जा रहा है...इस बैठक के बाद ये साफ हो जाएगा कि मेंस 2023 आगे बढ़ेगी या नहीं।
मप्र लोक सेवा आयोग के उम्मीदवार एक बार फिर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं....उम्मीदवारों ने आयोग को मेंस 2023 परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था जिसकी समय सीमा अब खत्म हो चुकी है...अब उम्मीदवार आर पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं....और ये भी साफ कर दिया है कि इस बार जो आंदोलन होगा वो अनिश्चितकालीन होगा...दूसरी तरफ लोक सेवा आयोग अभी तक मेंस 2023 को लेकर किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच सका है...आयोग सोमवार को इस मुद्दे पर अंतिम बैठक करने जा रहा है...इस बैठक के बाद ये साफ हो जाएगा कि मेंस 2023 आगे बढ़ेगी या नहीं....इसके पहले आपको बता दें कि उम्मीदवारों ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए 34 घंटे तक लगातार प्रदर्शन किया था और पुलिस को ज्ञापन सौंप कर मंगलवार देर रात आंदोलन खत्म कर दिया था...अब उम्मीदवार भी इस मामले पर दो धड़ों में बंटे दिखाई देते हैं...कुछ का मांग है की तारीख आगे बढ़नी चाहिए...जबकि कुछ उम्मीदवार इसके खिलाफ हैं उन्हें डर है कि अगर तारीख आगे बढ़ती है तो उनका आगे का शेड्यूल बिगड़ जाएगा।